Rajasthan Weather: आसमान से बरसेगा आग का गोला! राजस्थान में 2 से 4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, हीट वेव को लेकर अलर्ट

जयपुरः राजस्थान में गर्मी दिन-प्रतिदिन प्रचंड होती जा रही है. इस बीच मौसम विभाग के अलर्ट ने लोगों को और डरा दिया है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा आगामी पांच दिनों तक राज्य के कई जिलों में हीटवेव से तीव्र हीटवेव की प्रबल संभावना है. वहीं 27 मई तक राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान भी औसत से 2-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया जा सकता है.
वहीं दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज सतही हवाएं 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. बता दें कि बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्री गंगानगर में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बूंदी, झालावाड, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और दौसा में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चितौड़गढ़ औक राजसमंद में येलो अलर्ट है. जबकि धौलपुर और झुंझनूं में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आईएमडी ने बताया है कि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
बीते बुधवार के मौसम की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश जगहों पर और पूर्वी राजस्थान के कई जगहों पर हीट वेव से तीव्र हीट वेव दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 48.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कहा है कि गर्मी के जोखिम से बचने के लिए यथासंभव ढके हुए स्थान में रहें. डिहाइड्रेशन से बचें. समय-समय पर पानी पीएं. बुजुर्ग, बच्चे व बीमार व्यक्ति गर्मी के शिकार हो सकते हैं. वहीं राजधानी जयपुर के मौसम की बात करें तो हीट वेव के चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है.
Tags: Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 08:20 IST