Drinking water connections in multi-storey the new policy | नई पॉलिसी के तहत देंगे बहुमंजिला इमारतों में पेयजल कनेक्शन
जयपुरPublished: Feb 13, 2023 06:43:19 pm
बहुमंजिला इमारतों में पेयजल कनेक्शन के लिए बजट 2023-24 में पॉलिसी की घोषणा की गई है।
नई पॉलिसी के तहत देंगे बहुमंजिला इमारतों में पेयजल कनेक्शन
जयपुर। बहुमंजिला इमारतों में पेयजल कनेक्शन के लिए बजट 2023-24 में पॉलिसी की घोषणा की गई है। बजट पारित होने के बाद नवीन पॉलिसी का अनुमोदन कर इसे शीघ्र लागू किया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने सोमवार को विधानसभा में उठे सवाल के जवाब में ये जानकारी दी। डॉ. जोशी ने प्रश्नकाल के दौरान जवाब में कहा कि बहुमंजिला इमारत में मांग के अनुरूप एक ही कनेक्शन देने का प्रावधान है। पॉलिसी के तहत बहुमंजिला इमारत में निर्माणकर्ता की ओर से आवेदन किया जाता है। इमारत में नीचे केवल एक ही कनेक्शन जरूरत के अनुरूप दिया जाता है। बिल्डिंग में ऊपर तक पानी पहुंचाने के लिए निर्माणकर्ता की ओर से ही वितरण प्रणाली विकसित की जाती है।