Drinking Water Shortage Will Be Overcome In Sanganer – सांगानेर में दूर होगी पेयजल किल्लत, विभिन्न कॉलोनियों में बोरिंगो की खुदाई शुरू

सांगानेर में जल्द ही पेयजल की किल्लत दूर होगी।

जयपुर। सांगानेर में जल्द ही पेयजल की किल्लत दूर होगी। मंगलवार को क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में बोरिंग का काम शुरू हुआ है। आज वार्ड 71 स्थित सीताराम विहार कॉलोनी में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने इसे शुरू कराया। इस मौक पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विधिवत भूमि पूजन कर इनका शुभारंभ किया गया। इन कालोनियों में काफी समय से पानी की किल्लत से आमजन परेशान थे।
भारद्वाज ने बताया कि वार्ड 71 सहित पूरे सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो की सभी कालोनियों को आने वाले समय में बीसलपुर पानी की परियोजना से जोड़ा जाएगा। अभी बोरिंग एक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत है। कल हंस विहार कॉलोनी में पानी की समस्या दूर करने हेतु बोरिंग की मशीन लगाई जाएगी। भारद्वाज ने बताया कि गर्मियों में पानी की भारी परेशानी को देखते हुए अलग अलग वार्डो की कॉलोनियों में 50 से ज्यादा बोरिंग इस जून माह में करवाकर आम जनता को राहत देने का प्रयास किया जाएगा ।
इस मौके पर सुनील सिंगानिया, कमल नयन,सीताराम विहार आवासीय विकास समिति अध्यक्ष डॉ अशोक जांगिड़, गोविंद सैनी, संजय चंदवानी, के के मोदी , जीके माहेश्वरी, अनुराग सिन्हा, अनिल खण्डेलवाल उपस्थित रहे।