Sports

रात में जमकर पी शराब… सुबह उठकर ठोक दिया शतक, गेंदबाज को बललेबाज से पंगा लेना पड़ा था भारी

Last Updated:March 07, 2025, 18:47 IST

विव रिचर्ड्स की गिनती दुनिया के आक्रामक ओपनर में होती है. यह विध्वंसक बल्लेबाज 7 मार्च को 73 साल का हो गया. रिचर्ड्स 80 के दशक में सबसे खूंखार बल्लेबाज थे.उनके सामने आने पर गेंदबाज थर थर कांपते थे.उन्होंने अपन…और पढ़ेंरात में जमकर पी शराब... सुबह उठकर ठोक दिया शतक, गेंदबाज को सिखाया सबक

विव रिचर्ड्स ने शराब के नशे में गेंदबाज को सिखाया था सबक.

हाइलाइट्स

विव रिचर्ड्स ने रात में शराब पीकर सुबह खेली 130 रन की पारी गेंदबाज ने किया स्लेज तो बल्लेबाज ने गेंद को नदी में पहुंचाया विव रिचर्ड्स इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 सेंचुरी जड़ चुके हैं

नई दिल्ली. दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स की 80 के दशक में तूती बोलती थी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई बेजोड़ पारियां खेलकर वेस्टइंडीज को यादगार जीत दिलाई.दाएं हाथ के बल्लेबाज रिचर्ड्स के सामने अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी गेंदबाजी करने से डरते थे.उन्होंने गेंदबाजों के दिलों में अपना खौफ बना रखा था. गेंदबाजों पर वह बेरहमी से टूट पड़ते थे. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. रिचर्ड्स दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ साथ वर्ल्ड कप फुटबॉल क्वालीफायर में भी खेले हैं. रिचर्ड्स वही क्रिकेटर हैं जिन्होंने रात को खूब शराब पी और सुबह उठकर शानदार शतक जड़ दिया. शराब के नशे में उन्हें गेंद अच्छे से दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन गेंदबाज के उकसाने के बाद उन्होंने अगली गेंद पर इतना जोर से प्रहार किया कि बॉल नदी में जाकर गिरी. विव रिचर्ड्स ने कुछ साल पहले इंटरव्यू में इस वाकये को साझा किया था.

विव रिचर्ड्स (Vivian Richards) दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे. दिग्गज सिचन तेंदुलकर के इस आदर्श ने लंबे समय तक क्रिकेट में राज किया. वह विंडीज टीम की बल्लेबाजी की रीड की हड्डी के रूप में रहे.ग्राउंड पर उनका अलग ही जलवा था. मुंह में च्यूंगम चबाते हुए विव रिचर्ड्स बल्लेबाजी करते थे. रिचर्ड्स के नाम 35 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं. लेकिन इनमें से एक सेंचुरी ऐसी भी है जिसपर उन्हें आज तक पछतावा है. कुछ साल पहले रिचर्ड्स ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें एक ऐसी चीज पर पछतावा है जो उन्हें नहीं करना चाहिए था.

‘नए चैप्टर के साथ…’, धाकड़ रेसलर विनेश फोगाट ने पोस्ट शेयर कर फैंस को किया हैरान, 7 साल बाद लिया बड़ा फैसला

जल्द आ रहे हैं 2 नन्हे टीममेट… आईपीएल से पहले भारतीय क्रिकेटर का बड़ा ऐलान, जुड़वा बच्चों के बनेगा पापा

विव रिचर्ड्स ने बताया,’एक बार मैं मैच से पहले की रात में इयान बॉथम के साथ खूब शराब पी. नशे की वजह से अगले दिन मुझे बैटिंग के दौरान गेंद सही से दिखाई नहीं दे रही थी. लगातार मैं गेंद को मिस कर रहा था. कुछ देर तक मेरे साथ ऐसा ही चलता रहा. इस दौरान थॉमस ग्रेग नाम के गेंदबाज ने मुझे उकसाने की कोशिश की. उसने कहा कि विव, बॉल रेड है, राउंड है और उछलती है. इसके बाद विव को गुस्सा आ गया. रिचर्ड्स ने बताया कि शुरुआत में मैंने कई गेंदों को मिस किया था. ग्रेग ने अगली गेंद विकेट पर डालने की कोशिश की. मैंने आंख बंद कर बल्ला घुमाया और गेंद पास के नदी में जाकर गिरी.

इसके बाद ग्रेग थॉमस दिग्गज विव रिचर्ड्स से आंखे मिलाने से बचते रहे. लेकिन रिचर्ड्स कुछ देर बाद ग्रेग के पास गए ओर कहा कि आपको गेंद की शेप, साइज और रंग के बारे में पता है. जाओ और गेंद को खोजने में दूसरों की मदद करो. उसके बाद तो ग्रेग पूरी तरह शर्मसार हो गए. उस मैच में रिचर्ड्स ने लगभग 130 रन की पारी खेली थी.

रिचर्ड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 8,540 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 6,721 रन दर्ज हैं.टेस्ट में उनकी बैटिंग औसत 50.24 की है जबकि वनडे में उनकी औसत 47 की रही.वनडे में विव का स्ट्राइक रेट 90.21 है जबिक टेस्ट में 86.08 है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 सेंचुरी जड़ चुके हैं.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 07, 2025, 18:47 IST

homecricket

रात में जमकर पी शराब… सुबह उठकर ठोक दिया शतक, गेंदबाज को सिखाया सबक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj