Driver recruitment for bumper posts last date of application is 28 March

Last Updated:March 02, 2025, 14:17 IST
वाहन चालक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कम से कम तीन साल का वाहन चलाने का अनुभव होना चाह…और पढ़ें
2756 पदों पर वाहन चालक भर्ती निकली
हाइलाइट्स
राजस्थान में 2756 वाहन चालक पदों पर भर्ती शुरू.आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च है.परीक्षा 22-23 नवंबर 2025 को होगी.
जयपुर:- वाहन चालक भर्ती परीक्षा की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वाहन चालक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें कोई भी पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है. आवेदन के अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि 2756 पदों पर यह भर्ती परीक्षा होगी.
पदों का वितरण इस प्रकार होगा वाहन चालक भर्ती परीक्षा 2756 पदों पर होगी, जिसमें 2602 पद नॉन- टीएसपी क्षेत्र के और 154 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं. बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 22 और 23 नवंबर 2025 को भर्ती परीक्षा होगी. परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस और परीक्षा स्कीम पहले ही दिसंबर में जारी कर दिए गए थे. यह परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा और इसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
ये पात्रता होनी जरूरी वाहन चालक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कम से कम तीन साल का वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतन उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयनइस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 22 और 23 नवंबर 2025 को होगा. प्रश्न पत्र में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा के बाद ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. सभी प्रक्रिया में पास होन के बाद अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 13:49 IST
homerajasthan
वाहन चालक भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई