Rajasthan
ड्रोन, QRT और एकसाथ छापे! झुंझुनूं गैंगवार के बाद सीकर में पुलिस की फिल्मी रेड

Jhunjhunu News Hindi: झुंझुनूं में हुई गैंगवार के बाद पुलिस ने सीकर में बड़े स्तर पर कार्रवाई की. रविंद्र कटेवा और श्रवण भादवासी गैंग से जुड़े ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई. ड्रोन और वीडियो से रेड को लाइव रिकॉर्ड किया गया. कई गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर जांच तेज कर दी गई है.



