Drone Show: कलियुग में हुआ अनोखा चमत्कार, भीलवाड़ा में जीवित हो उठे भगवान, फटी रह गई भक्तों की आंखें

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में तकनीक और धर्म का अनोखा संगम देखने को मिला. यहां एक अनोखे ड्रोन शो में 500 ड्रोन से भगवान देवनारायण की झलकियां दिखाई गई. इसे देखकर हर कोई अचंभित रह गया. राजस्थान प्रदेश में पहली बार ऐसा आयोजन किया गया जिसमें स्वार्म ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए आसमान में झांकिया सजाई गई हैं.
तकनीक और भक्ति का अनूठा संगमआसमान में मंडराते ड्रोन और उन पर लगी हुई लाइट से भगवान देवनारायण के जीवन से जुड़े क्षणों को दिखाया गया है. यह ड्रोन शो अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी देवडूंगरी पर जालवाला भेरू नाथ फाउंडेशन मुंबई के तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस अद्भुत ड्रोन शो ने भक्तों को भगवान देवनारायण के जीवन के महत्वपूर्ण पलों को देखने का अवसर प्रदान किया. यह आयोजन न केवल भक्तों के लिए बल्कि तकनीकी रूप से भी एक अनोखा नजारा था.15 मिनट मे ड्रोन से बनाई भगवान की 12 आकृतियां ड्रोन शो में 500 ड्रोन द्वारा 12 प्रकार के चलचित्र एवं भगवान की मूर्तियां बनाई गई, सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. यह काम आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में ड्रोन शो करवाने वाली कंपनी की ओर से किया गया. इस शो में बोट लेब डायनेमिक्स नामक कंपनी के 15 लोगों ने 500 ड्रोन को ऑपरेट किया, इस शो में स्वार्म ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. यह एक ऐसा नजारा था जो 10 किलोमीटर दूर से हुई आसानी से देखा जा रहा था.आकाश में भगवान के इन पहलुओं को दिखाया – सबसे पहले क्षीर सागर में सोते हुए भगवान विष्णु की प्रतिमा की आकृति बनाई, उसके बाद भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी की प्रतिमा बनाई, फिर भगवान श्री देवनारायण के कमल के फूल पर अवतरित हुए बाल प्रतिमा सहित शेषनाग की छाया करते हुए प्रतिमा बनाई. इसके बाद साडू माता की गोद में लेटे हुए देवनारायण की प्रतिमा बनाई गई जिसके बाद भगवान श्री सवाई भोज की आकृति बनाई गई. इसके बाद, शेषनाग की विशाल प्रतिकृति बनाई गई. इन आकृतियों के बनने के बाद जाल वाले भेरुनाथ की प्रति आकृति बनाई, इसके बाद भगवान श्री देवनारायण की प्रति आकृति बनाई गई. इन मनोहर आकृतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 14:59 IST