Drone Warfare: जंग कैसे खत्म करें, ये दुनिया को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से सीखना चाहिए: IAF चीफ ने ड्रोन वॉर पर कह दी बड़ी बात

Last Updated:November 05, 2025, 01:24 IST
Operation Sindoor: चीफ़ एयर मार्शल अमनप्रीत सिंह ने इंडिया डिफेंस कॉन्क्लेव में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और ड्रोन युद्ध की सीमाओं पर चर्चा की, भारत के संघर्ष समाधान को दुनिया के लिए मिसाल बताया.
एयर चीफ़ मार्शल अमनप्रीत सिंह ने कहा कि ड्रोन युद्ध नहीं जितवा सकता. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. इंडियन एयर फ़ोर्स (IAF) के चीफ़ मार्शल अमनप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि दुनिया को भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से यह सीखना चाहिए कि संघर्ष को असरदार तरीके से कैसे खत्म किया जाए, और अहंकार से होने वाली लड़ाइयों को मिलिट्री एक्शन पर हावी न होने दिया जाए. भारतशक्ति द्वारा आयोजित इंडिया डिफेंस कॉन्क्लेव में बोलते हुए आईएएफ चीफ़ ने कहा कि दुनिया अभी जिस समस्या का सामना कर रही है, वह है लक्ष्यों का चुनाव और उन्हें बनाए रखना.
उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध समेत चल रहे संघर्षों का ज़िक्र करते हुए कहा, “वे अपने मकसद भूल रहे हैं, उन्होंने कहां से शुरू किया था, ‘क्या मकसद थे’, वे कहां पहुंच गए हैं. अब यह ज़्यादातर ईगो की बात है… या आप इसे जो भी कहें.” एयर चीफ़ मार्शल ने आगे कहा, “अब उनका गोल पोस्ट बदल रहा है. ईगो बीच में आ रहा है. और मुझे लगता है कि यहीं दुनिया को भारत से यह सीखना होगा कि किसी भी संघर्ष को जल्द से जल्द कैसे शुरू और खत्म किया जाए.”
एयर चीफ़ मार्शल अमनप्रीत सिंह ने कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले दिन ही अपने मकसद हासिल कर लिए थे, लेकिन पाकिस्तान और ज़्यादा करना चाहता था.’ उन्होंने कहा कि जब भी दुश्मन वापस आया और लड़ाई खत्म करने के लिए कहा, तो भारत ने ऐसा ही किया, जो सही फैसला था. उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि उसके बाद हम कहां जाते.”
VIDEO | Delhi: “World must learn how to terminate a conflict from Operation Sindoor; wars in other countries lack objective, guided by ego”, says IAF chief Amanpreet Singh.#OperationSindoor


