Drug dealer beaten up for not paying extortion, injured | Howrah: रंगदारी नहीं देने पर दवा व्यापारी को पीटा, घायल

बेलूड़ थाना इलाके के डॉनबास्को स्कूल के समक्ष गुरुवार देर रात को 50 हजार रुपए की रंगदारी नहीं देने पर दवा व्यापारी को कुछ बदमाशों ने सडक़ पर घेर कर पीटा और घायल कर दिया। दवा व्यापारी को पीटने की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई। इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी के भाई के गले की सोने की चैन छीनने का प्रयास किया और धमकी देकर फरार हो गए।
जयपुर
Published: February 19, 2022 12:30:46 am
हावड़ा/कोलकाता. बेलूड़ थाना इलाके के डॉनबास्को स्कूल के समक्ष गुरुवार देर रात को 50 हजार रुपए की रंगदारी नहीं देने पर दवा व्यापारी को कुछ बदमाशों ने सडक़ पर घेर कर पीटा और घायल कर दिया। दवा व्यापारी को पीटने की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई। इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी के भाई के गले की सोने की चैन छीनने का प्रयास किया और धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर बेलूड़ थाने की पुलिस पहुंची लेकिन सभी भागने में कामयाब हो गए। दवा व्यापारी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस की पूर्व महिला पार्षद पर आरोप लगाया है।
पुलिस थाने में दवा व्यापारी सुमित डालमिया ने शिकायत की है। उसे उपचार के लिए नर्सिंग होम में ले जाया गया। बेलूड़ थाने के प्रभारी एसके दत्त ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। सुमित डालमिया की दवा की दुकान बेलूड़ में गिरीश घोष रोड के पास स्थित है। सुमित और उनकी पत्नी गुरुवार रात घर लौट रहे थे। तभी अचानक कुछ बदमाशों ने आकर उन्हें घेर लिया और उनसे पचास हजार रुपए रंगदारी देने की मांग करने लगे और गाली-गलौज देने लगे। पत्नी को घर छोडक़र जब अपने भाई को दुकान से ले जाने के लिए पहुंचा तो उन लोगों रंगदारी की रकम देने की मांग करने लगे और उसको पीटना शुरू कर दिए।
यहां तक उसे जमीन पर गिराकर मारने लगे। उनका कहना था कि कारोबार करना है तो रंगदारी देना होगा। बदमाश सुमित के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में बेलूड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
इसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बेलूड़ थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमले में चोटिल व्यापारी
पूर्व विधायक बैशाली के करीबी जानकार सूत्रों के अनुसार सुमित डालमिया बाली से पूर्व विधायक बैशाली डालमिया के करीबी थे। बाद में जब बैशाली डालमिया ने पार्टी बदली और बीजेपी में शामिल हुईं। सुना गया कि सुमित उनके चुनावी एजेंट हैं।
पूर्व पार्षद का आरोपों से इनकार उधर, वार्ड 60 की पूर्व पार्षद सीमा भौमिक ने हमले में उनके लोगों के शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि किन लोगों ने हमला किया, उन्हें इस बारे में पता नहीं है।
अगली खबर