Rajasthan

ये सेना है, जो देश को हर हाल में रखेगी सुरक्षित, जैसलमेर की धरती से सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान

Last Updated:May 19, 2025, 20:31 IST

Jaisalmer News: आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला पोस्ट का दौरा किया. लोंगेवाला पोस्ट भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 का गवाह रहा है, जहां पर भीषण टैंक लड़ाई हुई थी.ये सेना है, हर हाल में रखेगी सुरक्षित, जैसलमेर से आर्मी चीफ का बड़ा बयान

आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने लोंगेवाला पोस्ट का दौरा किया.

हाइलाइट्स

सेना प्रमुख ने लोंगेवाला पोस्ट का दौरा किया.सैनिकों की बहादुरी और समर्पण की सराहना की.भारतीय सेना हर हाल में देश को सुरक्षित रखेगी.

जैसलमेर. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के गवाह रहे राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में स्थित लोंगेवाला पोस्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस सीमावर्ती चौकी का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैनिकों की बहादुरी और समर्पण की खुलकर सराहना की. इस दौरे में उन्होंने कोणार्क कोर के अग्रिम मोर्चों का जायजा लिया और भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना (IAF), और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की संयुक्त कार्रवाइयों की समीक्षा की. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैसलमेर से कच्छ तक फैले रेगिस्तानी क्षेत्र में दुश्मन की हरकतों को नाकाम करने में भारतीय सुरक्षाबलों ने अभूतपूर्व साहस और त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकियों ठिकानों के पर ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने IAF और BSF के साथ मिलकर निगरानी तंत्र और वायु रक्षा प्रणालियों की तेजी से तैनाती की. नागरिक प्रशासन के सहयोग से हथियार प्रणालियों को सक्रिय किया गया, जिससे रेगिस्तानी क्षेत्र में किसी भी खतरे को तुरंत निष्प्रभावी किया जा सका. जनरल द्विवेदी ने सैनिकों की इस त्वरित और समन्वित कार्रवाई को राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा में मील का पत्थर बताया.

लोंगेवाला पोस्ट पर सैनिकों से मुलाकात के दौरान सेना प्रमुख ने जवानों के धैर्य और प्रोफेशनलिज्म की प्रशंसा की. भीषण गर्मी और कठिन परिस्थितियों में डटे रहने वाले सैनिकों को उन्होंने “शाबाश” का नारा देकर उनका हौसला बढ़ाया. खास तौर पर ड्रोन घुसपैठ को नाकाम करने वाली टीम को विशेष रूप से सराहा गया. जनरल द्विवेदी ने कोणार्क कोर की वीरता, समर्पण और उच्च स्तर के प्रोफेशनलिज्म को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए निर्णायक बताया. उन्होंने कहा, “ये सेना है, जो देश को हर हाल में सुरक्षित रखेगी.”

लोंगेवाला…. वो जगह जहां छोटी सी टुकड़ी ने PAK रेजिमेंट की नाक में कर दिया था दम, वहीं पहुंचे आर्मी चीफ

इस दौरे का उद्देश्य न केवल सैनिकों का मनोबल बढ़ाना था, बल्कि पश्चिमी मोर्चे पर सेना की तैयारियों का जायजा लेना भी था. जनरल द्विवेदी ने रेगिस्तानी क्षेत्र में तैनात कोणार्क कोर के जवानों से मुलाकात कर उनकी चुनौतियों को समझा और उनकी रणनीतिक तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय सेना राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए हर पल तैयार है. ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित किया कि भारतीय सुरक्षाबल किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं.

authorimgनिखिल वर्मा

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Jaisalmer,Rajasthan

homerajasthan

ये सेना है, हर हाल में रखेगी सुरक्षित, जैसलमेर से आर्मी चीफ का बड़ा बयान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj