Drug scam: Dard-e-dil medicine disappeared from the hospital | अजब दवा घोटाला : अस्पताल से गायब हुए दर्द-ए-दिल की दवा
जयपुरPublished: Jan 09, 2023 11:04:52 pm
महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में दवा घोटाले का मामला सामने आया है। यहां नि:शुल्क दवा वितरण के लिए खरीदी गई लाखों रुपए की करीब 1700 टेबलेट गायब हो गई। गायब भी स्टोर से डीसीसी पहुंचने के बीच हुई है। ऐसे में अधीक्षक ने जांच कमेटी तो बिठाई, लेकिन पूरा मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

,,
महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में दवा घोटाले का मामला सामने आया है। यहां नि:शुल्क दवा वितरण के लिए खरीदी गई लाखों रुपए की करीब 1700 टेबलेट गायब हो गई। गायब भी स्टोर से डीसीसी पहुंचने के बीच हुई है। ऐसे में अधीक्षक ने जांच कमेटी तो बिठाई, लेकिन पूरा मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दिसम्बर माह में हुए इस पूरे मामले में हेल्पर पर ठीकरा फोड़ते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया, जबकि अन्य किसी पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है और ना ही कमेटी ने इस मामले की जांच रिपोर्ट अधीक्षक को सौंपी।