Rajasthan
drugs which became the weapon of cruelty of Hammas | Explainer : जानिए उस ड्रग्स के बारे में, जो आतंकी संगठन हमास की क्रूरता का हथियार बना

जयपुरPublished: Oct 22, 2023 11:24:41 pm
अमरीका सहित कई देशों ने इसे नशीली दवा मानते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया। 1980 में इस दवा का निर्माण बंद हो गया, हालांकि सीरिया जैसे देश अवैध रूप से इसका उत्पादन कर रहे हैं।
कैप्टागन मनोविकारों के इलाज में प्रयुक्त होने वाली एक सिंथेटिक दवा है।
नई दिल्ली. हमास और इजरायल की जंग में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग अपने जान गंवा चुके हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर क्रूर हमला करने वाले हमास के आतंकियों ने ‘कैप्टागन’ ड्रग का इस्तेमाल किया था। जानिए क्या है कैप्टागन ड्रग, जिसे ज्यादातर देशों ने प्रतिबंधित कर रखा है।