Rajasthan
ढोल बजते रहे… पर दूल्हा नहीं, कुछ और था, पाली में निकली ऐसी बारात, जिसे देखकर सब दंग रह गए!

ढोल बजते रहे… पर दूल्हा नहीं, कुछ और था, पाली में निकली ऐसी बारात….
Pali Video: पाली में पुलिस ने बिजनेसमैन से लूट करने वाले तीन बदमाशों को ढोल–थाली के साथ जुलूस निकालकर सड़कों पर घुमाया. दो सगे भाई और उनका एक दोस्त हाथ जोड़कर चलते दिखे, जो जनता से माफी मांगने जैसा था. इस अनोखे जुलूस ने लोगों को चौंका दिया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. पुलिस का उद्देश्य अपराधियों में खौफ पैदा करना है. कोर्ट ने तीनों को 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया.
homevideos
ढोल बजते रहे… पर दूल्हा नहीं, कुछ और था, पाली में निकली ऐसी बारात….




