Sports

Ind vs Aus 1st ODI Perth weather forecast: भारत-ऑस्ट्रेलिया पर्थ वनडे पर बारिश का साया, कैसा रहेगा मौसम

Last Updated:October 18, 2025, 14:33 IST

अगर ऐसा हुआ तो रोहित और विराट नहीं खेल पाएंगे मैच, बारिश बिगाड़ ना दे खेलकोच गौतम गंभीर के साथ बल्लेबाज रोहित शर्मा

नई दिल्ली. भारत के दो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. 19 अक्टूबर (रविवार) से पर्थ के ऑप्टस में शुरू होने वाली सीरीज के दोनों 7 महीने बाद इंटरनेशनल में वापसी करेंगे. उन्होंने आखिरी बार भारत का प्रतिनिधित्व आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में किया था. मेन इन ब्लू ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. पहले वनडे में मौसम कैसा रहेगा कहीं इसका मजा किरकिरा तो नहीं हो जाएगा इसकी चिंता फैंस को है.

कैसा है ऑप्टस के मौसम का मिजाज
फैंस रोहित और विराट की वापसी को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन मौसम उनकी वापसी को खराब कर सकता है. पहले वनडे के दौरान बारिश की संभावना है. रविवार को पर्थ में 63 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. accuweather.com के अनुसार, मैच की शुरुआत से पहले सुबह 11:30 बजे स्थानीय समय पर बारिश की संभावना है. मैच के दौरान बारिश की संभावना 35 फीसदी से अधिक है, जिससे खेल में नियमित रुकावटें आ सकती हैं. इसके परिणामस्वरूप, मैच में कई बार रुकावटें होंगी, जिससे फैंस और खिलाड़ियों दोनों की निराशा बढ़ेगी.
रोहित और विराट ने पर्थ में शुरू की प्रैक्टिस.

क्या बारिश टॉस के फैसले को प्रभावित करेगी?

बारिश की भविष्यवाणी निश्चित रूप से टॉस के फैसले को प्रभावित करेगी क्योंकि कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं. कप्तान ओवरकास्ट कंडीशस का फायदा उठाना चाहेंगे. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा. स्विंग और सीम दोनों ही मिलने की उम्मीद की जा रही है.

ऑप्टस के पिच का मिजाज

ऑप्टस स्टेडियम ने अब तक केवल तीन वनडे मैचों की मेजबानी की है. उनमें से दो में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है. पिच तेज गेंदबाजों के लिए बेहतरीन मानी जाती है, जो काफी गति और उछाल प्रदान करती है. औसतन टीमें पहली पारी में लगभग 183 रन बनाती हैं. अब तक की सबसे बड़ी रन चेज सिर्फ 153 रही है. इसका मतलब है कि बल्लेबाजों को शुरुआती गति और उछाल के साथ तालमेल बिठाना होगा और जल्दबाजी में बड़े शॉट्स से बचना होगा.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 18, 2025, 14:33 IST

homecricket

अगर ऐसा हुआ तो रोहित और विराट नहीं खेल पाएंगे मैच, बारिश बिगाड़ ना दे खेल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj