Drunk young man dialed 100 and gave such a threat that he landed behind bars, know the whole case

Last Updated:May 12, 2025, 15:13 IST
पाली में जोधपुर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी नशे में था और सैलरी न मिलने से परेशान था. X
जोधपुर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पाली से गिरफ्तार
पाली. किसी ने सही ही कहा है कि नशा आदमी के सोचने और समझने की शक्ति को पूरी तरह से समाप्त कर देता है. इसका एक जीता जागता उदाहरण उस वक्त पाली में देखने को मिला जब जोधपर शहर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पाली से पकड़ा गया. धमकी देने के बाद यह आरोपी जोधपुर से साबरमती जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया. बाद में पाली जीआरपी-आरपीएफ ने पाली रेलवे स्टेशन पर ही इस आरोपी को दबोच लिया और पता चला कि आरोपी जोधपुर में कैटरिंग का काम करता है. सैलरी नहीं मिलने के कारण परेशान था और नशे में उसने यह धमकी दे डाली. हालांकि, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जीआरपी पाली के एएसआई जगदीश सिंह की मानें तो रविवार रात 9 बजे 100 नंबर डायल कर जोधपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर जोधपुर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. अलग-अलग टीमें जांच में जुटी. जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल सेंटर एडीसीपी लाभूराम, पुलिस जिला ईस्ट की साइबर सेल के एसआई राकेश सिंह की टीम लगातार फील्ड में संयुक्त टीमों के संपर्क में रही. कॉल करने वाले बदमाश की लोकेशन खंगाली तो ट्रेन में होने की जानकारी सामने आई.
पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर किया गिरफ्तारजोधपुर पुलिस ने जीआरपी थानाधिकारी मुक्ता पारीक व आरपीएफ इंस्पेक्टर लिखमाराम के साथ तमाम स्थानीय टीमें भी सक्रिय कर दी. आरोपी ने जोधपुर के सरदारपुरा थाना इलाके के महावीर कॉम्प्लेक्स के आस-पास से कॉल की थी, वहां से वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और साबरमती जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया. पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. ट्रेन के हर कोच की तलाशी ली. जोधपुर से निकलने के बाद ट्रेन लूणी होते हुए पाली की तरफ बढ़ी. पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर लोकल (पाली) की टीमें भी आरोपी की तलाश में जुटी. जिसको आखिरकार पकड़ लिया.
जोधपुर पुलिस को किया सुपुर्दजीआरपी-आरपीएफ टीम ने आरोपी को लूणी से पाली पहुंची पुलिस टीम के हवाले कर दिया. लूणी पुलिस की टीम ने आरोपी को सरदारपुरा पुलिस (जोधपुर) के हवाले कर दिया. जोधपुर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
नशे में डायल किया 100 नंबर और दे डाली जोधपुर उड़ाने की धमकी, युवक गिरफ्तार