Rajasthan
Drunkards beat the boy badly, broke his face in five places | गुंडागर्दी की इंतेहा…रूपया छीनने के लिए शराबियों ने सरियों से तोड़ दिया चेहरा, सिर, नाक, गाल और जबड़े की हड्डियां टूटी, बोल भी नहीं पा रहा
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 01:28:58 pm
आरोपी पकडे नहीं गए हैं और डर है कि उसके मन में घर करता जा रहा है। मामला करधनी इलाके का है। सात मार्च की यह घटना 16 मार्च को दर्ज कराई गई है और बीस दिन हो जाने के बाद भी आरोप पकड से बाहर हैं।
prashant yogi
जयपुर
Jaipur News : 22 साल का प्रशांत अभी खौफ से बाहर नहीं आ सका हैं। सही तरह से बोल नहीं पाताए कुछ कहना चाहता है तो उसे लिखना पड़ता है। अभी तो काम की शुरुआत भी सही तरह से नहीं की थी और अब भविष्य खतरे में होने जैसी बातें करने लगा हैं। उसके पिता और परिवार परेशान हैं। आरोपी पकडे नहीं गए हैं और डर है कि उसके मन में घर करता जा रहा है। मामला करधनी इलाके का है। सात मार्च की यह घटना 16 मार्च को दर्ज कराई गई है और बीस दिन हो जाने के बाद भी आरोप पकड से बाहर हैं।