जोधपुर में रामनवमी पर श्रीराम की शोभायात्रा, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, 1100 पुलिसकर्मी तैनात

Last Updated:April 06, 2025, 09:31 IST
Ram Navami 2025: जोधपुर शहर में रामनवमी पर रविवार को सिरे बाजार से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकलेगी. जो सरदारपुरा स्थित सत्संग बवन जाकर संपन्न होगी. कमिश्नरेट के देनों जिलों में करीब 1100 से ज्यादा पुलिसकर्म…और पढ़ें
जोधपुर में शहर में इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था
जोधपुर शहर में रामनवमी पर रविवार को सिरे बाजार से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकलेगी. जो सरदारपुरा स्थित सत्संग बवन जाकर संपन्न होगी. इसको लेकर कमिश्नरेट की पुलिस ने सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए हैं. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. इसको लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिए है. सुरक्षा की दृष्टि से हर जगह पुलिसकर्मियों को सादे वस्त्रों में भी तैनात किया जाएगा.
कमिश्नरेट के देनों जिलों में करीब 1100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का जाब्ता मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 74 से ज्यादा फिक्स पिकेट्स बनाए गए हैं. जबकि ड्रोन से हाइराइज बिल्डिंगों का सर्वे कर लिया है. इसके अलावा भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान पुलिसकर्मी ड्रोन से अवांछित गतिविधियों पर नजर रखेगी. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके. साथ ही छतों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. जो सोभायात्रा पर निगरानी रखेंगे.
यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगीशोभायात्रा के दौरान घंटाघर की तरफ किसी भी प्रकार का वाहन नहीं आ-जा सकेगा। इस तरफ केवल पैदल व्यक्ति ही आ-जा सकेंगे. रूट संख्या 06 व 10 की सिटी बसों का आवगमन घंटाघर की ओर बंद रहेगा.शोभायात्रा के दौरान सिरे बाजार घंटाघर से आम्रा बाजार होते हुए जालोरी गेट तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.
11 सौ पुलिस कर्मी रहेंगे तैनातशोभायात्रा का अगला सिरा बालवाड़ी पहुंचने पर शनिश्वरजी का थान, पांचवी रोड की तरफ से आने कले यातायात को पांचवी रोड, 12वीं रोड व रेजीडेंसी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. इसी प्रकार नई सड़क चौराहा से जालौरी गेट की तरफ जाने वाला यातायात पुरी तिराहा, रेलवे स्टेशन, ऑलम्पिक तिराहा, तारघर मोड़, मेहता भवन, जलजओग होते द्वार 12वीं रोड की तरफ संचालित होगा.शनिश्चर जी का बाज से जालोरी गेट, एमजीएच से जालोरी गेट, ऑलम्पिक तिराहा से जालौरी गेट व जालौरी गेट से गोल बिल्डिंग तक शोभायात्रा के सत्संग भवन में प्रवेश करने तक शोभायात्रा में सम्मिलित होने वाले वाहन ही आ-जा सकेंगे. यह प्रतिबंध रोगी व मरीजों के अस्पताल आवागमन पर प्रभावी नहीं होगा.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 09:31 IST
homerajasthan
जोधपुर में रामनवमी पर श्रीराम की शोभायात्रा, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद