Rajasthan
Drunken man who came to take delivery of pizza hacked Zomato delivery | Pizza की डिलेवरी लेने आए शराबी ने Zomato डिलेवरी ब्वाय को काट दिया, रात ढाई बजे पिज्जा लेकर पहुंचा था डिलेवरी ब्वाय
जयपुरPublished: May 27, 2023 01:50:50 pm
शर्ट खून से लाल हो गई। सुमेर ने शोर मचाया तो वे सभी लोग पिज्जा छीनकर नजदीक ही खेतों में ओझल हो गए।
demo
जयपुर
एक तो रात ढाई बजे जोमेटो का डिलेवरी ब्वाय Pizza पिज्जा लेकर आया, उपर से पिज्जा की डिलेवरी लेने आए शराबी ने पेमेंट करने की जगह उसे काट दिया। शराब की टूटी बोतल से हमला कर दिया। दोनो हाथों में गंभीर घाव आए हैं। बीस से भी ज्यादा टांके लगे हैं। इसकी जानकारी जैसे तैसे पुलिस को दी गई और बाद में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया। मामले की जांच करधनी थाना पुलिस कर रही है।