महिला के गर्भ में लगा दिया ताला, 6 दिन जंजीर से बांधे रखा पेट, छटवें दिन हुआ ऐसा हाल

दुनिया ने आज काफी तरक्की कर ली है. अब वो जमाना गया जब लोग तांत्रिक के चक्कर में पड़ते हैं. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो जरा ठहरिये. भारत में आज भी ऐसे कई लोग मौजूद हैं जो टोना-टोटका और तांत्रिक पर यकीन करते हैं. ऐसे ही लोगों की वजह से इन पाखंडियों का धंधा जमकर चलता है. लोगों को बेवक़ूफ़ बनाकर ये ढोंगी आराम से अपना घर चलाते हैं. ऐसे ही एक तांत्रिक का खुलासा तब हुआ, जब उसके ढोंग की वजह से छह महीने की एक गर्भवती की जान चली गई.
मामला राजस्थान के बांसवाड़ा से सामने आया है. यहां एक छह महीने की गर्भवती महिला तांत्रिक के चक्कर में पड़ गई थी. तांत्रिक ने महिला के घरवालों को विश्वास दिला दिया था कि महिला के ऊपर भूत-प्रेत का साया है. छह दिन तक तांत्रिक ने महिला को इस कदर टॉर्चर किया कि छठवें दिन उसकी जान चली गई. जिला अस्पताल में जब महिला की मौत हुई, तब जाकर ये पूरा मामला सामने आया.
टॉर्चर के छह दिनबांसवाड़ा के कुशलगढ़ के वसूली पाडला गांव की रहने वाली शीतल छह महीने की गर्भवती थी. कुछ दिनों से उसकी तबियत ठीक नहीं थी. उसे दौरे पड़ने लगे थे. घरवालों ने इसे भूत-प्रेत का मामला समझ लिया और डॉक्टर के पास ले जाने की जगह उसे झाड़फूंक करवाने के लिए बाबा के पास लेकर चले गए. वहां बाबा ने उसपर से भूत भगाने के लिए उसके पेट और गले में लोहे की जंजीरें बांध दी. तांत्रिक ने महिला के पेट पर ताला भी जड़ दिया.
डॉक्टर्स ने समझाया पूरा मामलाजब छह दिन बाद भी महिला की तबियत ठीक नहीं हुई तब उसे मायके भेज दिया गया. वहां से परिजन महिला को लेकर बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल गए. वहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई. रिपोर्ट्स में सामने आया कि महिला का हेमोग्लोबिन मात्र सात रह गया था. अगर समय रहते उसे अस्पताल लाया गया होता तो महिला और उसके बच्चे दोनों की जान बच जाती. अब पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. साथ ही तांत्रिक की भी तलाश की जा रही है.
Tags: Ajab Gajab, Banswara news, Black magic, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 13:52 IST