गरीबों का ड्राई फ्रूट..एनीमिया जड़ से करे दूर! कण-कण में है विटामिन-मिनरल्स, स्वाद भी मजेदार

देहरादून. खीर और डेजर्ट में किशमिश का उपयोग किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किशमिश को पानी में भिगोकर खाने से कई फायदे होते हैं. यह बॉडी से बैड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करता है. ब्लड प्रेशर को मैनेज करता है, लिवर को डिटॉक्स करता है और पाचन के लिए फायदेमंद होता है. भीगी किशमिश के साथ-साथ इसका पानी भी बेहद फायदेमंद होता है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सिराज सिद्दीकी ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा है कि किशमिश अपने आप में एक मल्टीविटामिन कैप्सूल की तरह है. इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी और के पाया जाता है. वहीं इसमें आयरन, पोटेशियम, कॉपर, सोडियम जैसे मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसे पानी मे भिगोकर रखने से इसकी शक्ति बढ़ जाती है. आप एक कटोरी पानी में 5 किशमिश को सावधानी से भिगो दें और रातभर इसे ऐसे ही छोड़ दें. सुबह उठकर इन किशमिश और इस पानी का सेवन करें. रोजाना ऐसा करने से आपके शरीर की कमजोरी दूर होगी. वजन बढ़ाने के लिए भी भीगी किशमिश बेहद फायदेमंद होती है.
एनिमिया को खत्म करती है भीगी किशमिशजिन लोगों के खून में आयरन की कमी होती है उसे एनीमिया कहते हैं. भीगी किशमिश के रोजाना सेवन करने से आप एनिमिया जैसी बीमारी से बच सकते हैं क्योंकि इसमें आयरन होता है. इसके अलावा यह विटमिन-बी कॉम्प्लेक्स का भी अच्छा स्रोत है. इसे खाने से आप हाइपरटेंशन की स्थिति से भी लड़ सकते हैं क्योंकि किशमिश में मौजूद पोटैशियम से हाइपरटेंशन की स्थिति में सुधार होता है.
ओरल हेल्थ के लिए बेहतरीन है किशमिशडॉ सिराज सिद्दीकी बताते हैं कि ओरल हेल्थ के लिए भी भीगी हुई किशमिश बहुत अच्छे माने जाता हैं. जिन लोगों के दांतों में दर्द होता है और कैविटी है उनके लिए फायदेमंद है.
Tags: Health, Local18
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 14:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.