जनता को बेहाल छोड़कर कलेक्टर पहुंच गए ‘छुट्टियां’ मनाने कश्मीर, CS ने पकड़ लिया झूठ, लगा डाली सबके सामने क्लास

Last Updated:April 13, 2025, 07:08 IST
Karauli News : करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना जरुरी काम से होम टाउन लखनऊ जाने के लिए छुट्टी लेकर कश्मीर की वादियों में घूमने पहुंच गए. लेकिन मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उनके इस झूठ को पकड़ लिया और सब अधिकारियों को सा…और पढ़ें
करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने आवश्यक कार्य के लिए होम टाउन लखनऊ जाने के लिए छुट्टी ली और कश्मीर घूमने पहुंच गए.
हाइलाइट्स
करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना कश्मीर में छुट्टियां मनाते पकड़े गए.मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कलेक्टर को झूठ बोलने पर लताड़ा.राजस्थान में गर्मी से जनता बेहाल, कलेक्टर कश्मीर में छुट्टी पर.
करौली. क्लास से बंक मारकर और झूठ बोलकर केवल स्कूल तथा कॉलेज के स्टूडेंट ही तफरी नहीं करते हैं बल्कि आला अधिकारी भी ऐसा करने में पीछे नहीं है. राजस्थान में तो ऐसा करते हुए एक कलेक्टर ही पकड़े गए. करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना जरुरी काम से घर जाने की छुट्टी लेकर गर्मी में कश्मीर की वादियों में तफरी करने पहुंच गए. लेकिन सूबे के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उनका झूठ पकड़ लिया और जिला स्तरीय अधिकारियों के सामने कलेक्टर साहब की क्लास लगा डाली.
दरअसल सीएस सुधांश पंत हाल ही में सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने वहां सवाई माधोपुर और करौली के जिला स्तरीय सभी अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली थी. इस दौरान करौली के अधिकारियों को ऑनलाइन मिटिंग से जोड़ा गया. उस समय करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना अवकाश पर थे. करौली जिला कलेक्टर को भी ऑनलाइन मीटिंग से जुड़वाया गया. इस दौरान सीएस सुधांश पंत ने कलक्टर से पूछा आप कहा हो? इस पर कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा सर मैं अभी जम्मू-कश्मीर हूं.
कलेक्टर बोले आपने तो होम टाउन जाने के लिए छुट्टी ली थीबस इतना सुनते ही सीएस सुधांश पंत ने उनको लताड़ लगा डाली. पंत ने कहा कि आपने सीएस से ही झूठ बोला और छुट्टी लेकर कश्मीर पहुंच गए. आपने तो जरूरी काम से होम टाउन (लखनऊ) जाने के लिए छुट्टी ली थी. आप झूठ बोलकर जनता को गर्मी में बेहाल छोड़कर कश्मीर में घूम रहे हो. यदि जिले के लीडर ही इस तरह करेंगे तो अधीनस्थ क्या करेंगे? जनता गर्मी में पानी-बिजली से परेशान हो रही है और आप कश्मीर में छुट्टी मना रहे हो.
कलेक्टर साहब की सिट्टी पिट्टी गुम हो गईसीएस का कड़ा रुख देखकर अन्य अधिकारी सन्न रह गए. वहीं कलेक्टर साहब की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. राजस्थान में इन दिनों गर्मी के कारण बिजली-पानी की खासा दिक्कत हो रही है. बिजली पानी की किल्लत से परेशान लोग सड़कों पर आ रहे हैं. सीएस पंत ने दौसा में अधिकारियों की ली बैठक के दौरान खासतौर पर पीएचईडी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल करते हुए साफ हिदायत दी थी कि अति आवश्यक होने पर वे जिला कलेक्टर से ही छुट्टी ले सकेंगे. लेकिन करौली में तो खुद कलेक्टर ही छुट्टी पर थे.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 07:08 IST
homerajasthan
जनता को बेहाल छोड़कर कलेक्टर पहुंचे ‘छुट्टियां’ मनाने कश्मीर, CS ने पकड़ा झूठ