DU कॉलेज में आग से तबाही, 3,000 से अधिक किताबें खाक, एग्जाम पर लगा ब्रेक!

Last Updated:May 16, 2025, 13:02 IST
DU College Fire: दिल्ली विश्वविद्यालय के SGGSCC कॉलेज की लाइब्रेरी में आग लगने से 3,000 से ज्यादा किताबें जल गईं. शॉर्ट सर्किट से फैली आग पर DFS ने काबू पाया. सुबह की परीक्षाएं रद्द, कोई हताहत नहीं.
DU के SGGSCC College में आग लगने से 3000 से अधिक किताबें जलकर खाक हो गई है.
DU College SGGSCC Fire wreaks: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SGGSCC) की लाइब्रेरी में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसमें 3,000 से ज्यादा किताबें जलकर राख हो गईं. इस हादसे के कारण कॉलेज प्रशासन को कुछ सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं. साथ ही ऑनलाइन लाइब्रेरी सिस्टम के ठप हो जाने के कारण अब छात्रों को किताबें मैन्युअली दी जा रही हैं.
शॉर्ट सर्किट से फैली आग
कॉलेज अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजह लाइब्रेरी के सर्वर में हुआ शॉर्ट सर्किट था. आग सबसे पहले पहली मंजिल पर लगी लेकिन जल्द ही दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई, जिससे लाइब्रेरी के पुराने किताबों के सेक्शन को भारी नुकसान हुआ है.
दमकल विभाग ने कड़ी मेहनत से पाया काबू
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को सुबह करीब 8:55 बजे आग लगने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची 11 दमकल गाड़ियों ने करीब 9:40 बजे तक आग पर काबू पा लिया. DFS प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, तेज हवाओं की वजह से आग तेजी से फैली, जिससे बुझाने में वक्त लगा.
छात्रों को राहत, कोई हताहत नहीं
कॉलेज के प्रिंसिपल जतिंदर बीर सिंह ने बताया कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि दोपहर की परीक्षाएं तय समय पर करवाई गईं, जबकि सुबह की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं. नई तारीखों की घोषणा परीक्षा नियंत्रक द्वारा जल्द की जाएगी.
पुलिस जांच जारी
आग की असली वजह जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें…MBA करने का जुनून, रोजाना पैदल चला 4 KM, पढ़ाई की ऐसी स्ट्रेटजी, IIM में पहुंची सफलता की गूंज
Munna Kumar
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में Hin… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomecareer
DU कॉलेज में आग से तबाही, 3,000 से अधिक किताबें खाक, एग्जाम पर लगा ब्रेक!