होली पर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने पकड़ी रफ्तार, ‘…वीर सावरकर’ का निकला दम, बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान’ का भौखाल टाइट

नई दिल्ली. कुणाल खेमू ने फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से बतौर निर्देशक डेब्यू किया और डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने के बाद उनकी पहली फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. 3 दोस्तों के गोवा जाने की ये कहानी बॉक्स-ऑफिस पर रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से टकराई है. जहां एक तरफ होली के अवसर पर प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु स्टारर फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के कलेक्शन में उछाल देखा गया. वहीं ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया मिल रही है. दूसरी तरफ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘शैतान’ टिकट खिड़की पर मजबूती से पैर जमाए हुए है.
बॉक्स-ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद कुणाल खेमू द्वारा निर्देशित ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कमाई में तेजी दर्ज की गई. ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने पहले दिन 1.5 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन 2.75 करोड़ की कमाई हुई. वहीं तीसरे दिन ये आंकड़ा बढ़कर 2.80 करोड़ तक पहुंच गया था. फिल्म को होली की छुट्टी का फायदा दिखा , लेकिन कमाई रविवार के मुताबिक थोड़ी कम रही. इस फिल्म ने सोमवार को 2.62 करोड़ का बिजनेस किया था.
सोमवार को हुई ठीक-ठाक कमाई
अब अगर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की बात करें तो इस फिल्म का बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा है. बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का खाता 1.05 करोड़ रुपये से खुला था. शनिवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ की कमाई की. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने रविवार को 2.60 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
अब अगर 8 मार्च को थिएटर में रिलीज हुई अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म ‘शैतान’ की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. ‘शैतान’ ने होली वाले दिन देशभर के बॉक्स-ऑफिस पर 3.25 करोड़ का कारोबार किया.
.
Tags: Ajay Devgn, Entertainment news., R Madhavan
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 12:43 IST