DU SOL ऑड सेमेस्टर का रिजल्ट sol.du.ac.in पर जारी, आसानी से यहां करें चेक

Last Updated:April 24, 2025, 16:03 IST
DU SOL Result 2025 Declared: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) ऑड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा के लिए जो कोई भी शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक sol.du.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख स…और पढ़ें
DU SOL Result 2025 Declared: दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू एसओएल ऑड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है.
DU SOL Result 2025 Declared: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और रेगुलर पाठ्यक्रमों के तहत पढ़ने वाले छात्रों के लिए ऑड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे DU SOL की आधिकारिक वेबसाइटों exam.du.ac.in या sol.du.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://sol.du.ac.in/ के जरिए भी अपना डीयू SOL ऑड सेमेस्टर का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. ऑनलाइन रिजल्ट में छात्र का नाम, माता-पिता के नाम, कॉलेज का नाम, नामांकन संख्या, पाठ्यक्रम विवरण, विषयवार अंक, अधिकतम अंक, प्राप्त अंक, सीजीपीए और डिवीजन शामिल होता है.
साथ ही इस परीक्षा के लिए शामिल छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांचें और किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारी से संपर्क करें.
DU SOL Result 2025 ऐसे करें चेकDU की आधिकारिक वेबसाइट exam.du.ac.in पर जाएं.होमपेज पर बाईं ओर दिए गए ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें.‘रिजल्ट/मार्कशीट’ का चयन करें.‘प्रिंट मार्कशीट’ लिंक पर क्लिक करें.परीक्षा रोल नंबर और पाठ्यक्रम/सेमेस्टर की जानकारी भरें.‘प्रिंट स्कोर कार्ड’ पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देखें.मार्कशीट डाउनलोड करें या पीडीएफ सेव करें.
ये भी पढ़ें…एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट mpresults.nic.in पर जल्द, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेकJEE एडवांस्ड में करना है स्कोर, तो इन बातों पर करें फोकस, IIT से पढ़ने का सपना होगा साकार
First Published :
April 24, 2025, 16:03 IST
homecareer
DU SOL ऑड सेमेस्टर का रिजल्ट sol.du.ac.in पर जारी, आसानी से यहां करें चेक