Dua First Pics: ऐसी दिखती हैं रणवीर-दीपिका बेटी, स्टार कपल ने रिवील किया चेहरा, मां के साथ पूजा करते दिखी दुआ

Last Updated:October 21, 2025, 21:39 IST
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दीवाली के मौके पर बेटी दुआ पादुकोण सिंह का चेहरा रिवील कर दिया है. दीपिका-रणवीर ने दुआ के साथ वाली कई तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें दीवाली पूजा के दौरान की लग रही हैं. तस्वीर में दुआ को हाथ जोड़े हुए देखा जा सकता है. 
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को दीवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.” इन तस्वीरों में दुआ दीपिका और रणवीर की गोद में दिख रही हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका बेटी दुआ को प्यार से देख रहे हैं. दुआ भी काफी खुश दिख रही हैं. एक तस्वीर में दुआ दीपिका की गोद में बैठी हैं और हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही हैं. तस्वीरों में दीपिका-दुआ ने सेम कलर के आउटफिट पहने हुए हैं.

जबकि रणवीर सिंह ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में हैं. वह बेटी पर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. कपल ने एक परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की है. फैंस दुआ पादुकोण पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं.

राजकुमार राव ने दिल वाले इमोजी के साथ दीपिका की इस पोस्ट पर कमेंट किया, “बहुत क्यूट. ईश्वर आपको बनाए रखे.” फैंस ने दुआ को क्यूट बता रहे हैं. दिल वाले और नजर नहीं लगने वाले इमोजी को कमेंट कर रहे हैं.

अनन्या पांडे ने कमेंट में लिखा, ‘ओह माय गॉड’. हंसिका मोटवानी ने लिखा, “सो क्यूट.” बिपाशा बसु बताया कि दुआ अपनी मां की तरह लग रही हैं. उन्होंने लिखा, “वॉव दुआ अपनी मां की तरह लग रही है. ईश्वर दुआ को बनाए रखे. दुर्गा दुर्गा”

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के इसो पोस्ट को मिनटों में लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दीपिका ने हाल में अपने इंस्टाग्राम डिस्प्ले पिक्चर को “मेरी मां के युग में” अपडेट किया है.

दुआ पादुकोण इतनी प्यारी हैं कि लोग उनकी बलाएं ले रहे हैं. भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं. इन तस्वीरों को मिस नहीं किया जा सकता. बता दें, दुआ पादुकोण का जन्म 8 सितंबर 2024 को जन्म हुआ. दुआ एक साल 2 महीने हो चुकी है.

बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने नवंबर 2018 में शादी की थी. शादी के 7 साल दीपिका ने बेटी दुआ को जन्म दिया. वह मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. मां बनने के बाद वह काम और घर में बैलेंस बना रही हैं. इस बीच उन्होंने एक्ट्रेसेज की 8 घंटे वर्क आवर की मांग को लेकर बहस छेड़ी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 21, 2025, 21:38 IST
homeentertainment
Dua First Pics: ऐसी दिखती हैं रणवीर-दीपिका बेटी, स्टार कपल ने रिवील किया चेहरा



