duaipur artist made unique clay statue of maharana pratap, became the first choice of tourists – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने हर किसी के जीवन में बदलाव लाया था. आज भी महाराणा प्रताप की प्रेरणादाई कहानी लोगों के जीवन में कई बड़े बदलाव लाती है. इन्हीं में से एक है उदयपुर शहर के शिल्पग्राम में दुकान लगाने वाले गासीराम प्रजापत जो बचपन से ही महाराणा प्रताप की कहानी सुनकर बड़े हुए.
गासीराम बताते हैं कि वह करीब 50 सालों से कुम्हार का काम कर रहे हैं और मिट्टी की बनी हुई कई प्रकार की आकर्षक वस्तुएं बनाते है. लेकिन उन्होंने हाल ही में मिट्टी के महाराणा प्रताप बनाना शुरू किया इन महाराणा प्रताप की मूर्ति की खासियत यह है कि यह मूर्ति अलग-अलग भागों में बट जाती है. अगर आप उदयपुर से इसे बाहर भी ले जाना चाहते है तो आराम से इसे ले जा सकते हैं.
बचपन से ही रहे महाराणा प्रताप जीवन में प्रेरणादाई
करीब 68 वर्षीय घासीराम प्रजापत बताते हैं कि वह गोगुंदा के निवासी है और उनके जीवन में महाराणा प्रताप बचपन से ही प्रेरणादाई रहे हैं. वह बचपन से ही मिट्टी में कार्य करते हुए बड़े हुए है और मिट्टी से बने हुए कई आकर्षक आइटम्स तैयार करते हैं.
इसमें मुख्य रूप से दिए, मिट्टी की बनी मूर्तियां, कप सेट, डिजाइनर दिए, आकर्षक सजावट सामान बेचते है. घासीराम केंद्र सरकार द्वार संचालित पश्चिमी संस्कृति केंद्र शिल्पग्राम में 25 वर्षो से दुकान लगा रहे है. उदयपुर आने वाले पर्यटकों को कई प्रकार की आकर्षक चीज यह उपलब्ध कराते हैं.
मिट्टी से बने है यह महाराणा प्रताप
गासीराम प्रजापत ने बनाया बताया कि वह बचपन से ही महाराणा प्रताप के बारे में सुनते और जानते हुए आए थे इसी के चलते उन्होंने मिट्टी के महाराणा प्रताप बनाने की सोची, महाराणा प्रताप की मिट्टी की यह अनोखी पोर्टेबल मूर्ति बनाई. इस मूर्ति के खासियत यह है कि इस मूर्ति के सभी हिस्से अलग-अलग हो जाते हैं. महाराणा प्रताप उनका घोड़ा चेतक उनके अस्त्र-शास्त्र घोड़े पर लगने वाले विशेष प्रकार की कलंगी सभी अलग-अलग हो जाती है.
.
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 22:59 IST