Duasa Weather Update: दौसा जिले में आज कड़ाके की ठंड, खेतों में दिखी बर्फ की चादर, पशु पक्षी और किसान परेशान
दौसा. दौसा जिले में सोमवार सुबह लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ. दिसंबर महीने में सोमवार को पहली बार लोगों को सर्दी का प्रकोप देखने को मिला. वहीं, खेतों में फसलों पर बर्फ की चादर और ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई, जिससे खेतों में काम-काज करने वाले किसानों को सुबह-सुबह काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
घूमना निवासी किसान भगवान सहाय मीणा ने बताया कि इस सर्दी के सीजन में पहली बार आज लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ है. खेतों में फसलों पर और बर्फ और ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई हैं. खेतों में पानी के लिए लगाए गए पाइप पर भी बर्फ की चादर जमी हुई नजर आई. हालांकि, इलाके में पिछले दो दिन से शीतलहर हवा चलने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है.
सर्दी से बचाव के लिए फसल को ओढ़ाई चुनरीकिसान भगवान सहाय मीणा ने बताया कि सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है. सर्दी से बचाव के लिए फसलों के ऊपर पॉलीथिन लगाई गई है और कपड़े की चुनरी ओढ़ाई गई है. जिससे इस कड़ाके की ठंड से फसलों का भी सर्दी से बचाव हो सके और किसानों को नुकसान का सामना न करना पड़े.
सर्दी के चलते पशु पक्षी भी परेशानदौसा जिले में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है इसी के चलते दौसा जिले के आमजनों की भी दिनचर्या बदल गई है. लोग सुबह देरी से उठ रहे हैं और अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. वहीं पशु पक्षी भी सर्दी के चलते परेशान दिखाई दे रहे हैं. सर्दी से बचाव के लिए गांव में लोग अलाव जलाकर पशुओं को भी आग जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आ रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 11:24 IST