पिता सुपरस्टार, बहन भी टॉप की हीरोइन, बेटे ने 2 बार लगाया दम, लेकिन…

मुंबई. 70 के दशक में अनिल कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा था. सांवला रंग, गोल सा चेहरा, छोटा कद और कातिल मुस्कान से अनिल कपूर हिंदी फिल्मों में कमाल की एक्टिंग से अपनी शुरुआत की. साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘हमारे-तुम्हारे’ से शुरू हुआ एक्टिंग का ये सफर आज 150 फिल्मों और सीरीज के पार कर गया है. अनिल कपूर ने अपनी मेहनत की दम पर ना केवल अपना करियर चमकाया, बल्कि फिल्मी दुनिया में ऐसा पक्का रास्ता बनाया कि अगली पीढ़ी के लिए कदम बढ़ाना आसान हो गए. अनिल कपूर के बच्चे भी फिल्मी माहौल में पले-बढ़े और इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का ख्वाब देखने लगे. अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी पिता के नक्शे कदम पर चलकर खास मुकाम हासिल कर लिया और बॉलीवुड की नंबर-1 हीरोइन भी बन गईं. इसके बाद अनिल कपूर की दूसरी बेटी रिया कपूर भी फैशन की दुनिया में नाम कमाने लगीं और प्रोड्यूसर भी बन गईं. अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने परिवार के बड़ों का रास्ता पेशे के तौर पर अपनाया और एक्टिंग की दुनिया में पिता की तरह स्टार बनने का सपना देखने लगे. लेकिन हर्षवर्धन कपूर (harsh varrdhan kapoor) की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.