जोधपुर में पर्यटकों की भीड़ के कारण होटलों में “नो रूम” की स्थिति, ऑनलाइन बुकिंग कराने पर दोगुने दामों में मिल रहे रूम

Last Updated:October 27, 2025, 18:03 IST
दीपोत्सव के मौके पर जोधपुर में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई. मेहरानगढ़, उम्मेद भवन और मंडोर उद्यान जैसे प्रमुख स्थलों पर देसी और विदेशी सैलानियों ने शहर की रौनक बढ़ाई. दिवाली के दौरान होटलों में रूम दोगुने दामों में बिके और कई होटलों में ‘नो रूम’ की स्थिति बनी रही.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. शहर इन दिनों पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार है. दीपोत्सव के अवसर पर जहां बाजारों में रौनक है, वहीं शहर के पर्यटन स्थलों पर भी देसी और विदेशी सैलानियों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है. मेहरानगढ़ की ऊंची प्राचीरों से लेकर उम्मेद भवन की शाही खूबसूरती और मंडोर उद्यान के ऐतिहासिक सौंदर्य को निहारने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक सनसिटी पहुंचे हैं. मेहरानगढ़, मंडोर और अन्य स्थानों से मिले आंकड़ों के अनुसार, बीते एक सप्ताह में करीब एक लाख देसी पर्यटकों ने जोधपुर का भ्रमण किया है. वहीं विदेशी सैलानियों की संख्या लगभग 15 हजार दर्ज की गई है.
अक्टूबर में पर्यटक सीजन शुरू होने के साथ ही नवरात्रि व दिवाली एक महीने में ही आ जाने के कारण गुजराती व बंगाली पर्यटकों की आवक काफी बढ़ गई है. इस कारण अधिकांश होटलों में “नो रूम” की स्थिति बन गई. ऑनलाइन बुकिंग कराने पर दोगुने दामों में रूम मिल रहे हैं. दिवाली गुजरने के बाद अब भी कई होटलों में रूम उपलब्ध ही नहीं हो रहे. दरअसल, दिवाली के त्योहार पर पांच दिनों में करीब डेढ़ लाख पावणे दीपावली मनाने जोधपुर पहुंचे. जोधपुर में साल भर में आने वाले टूरिस्ट का आंकड़ा साल 2020 और 2021 में बहुत कम रह गया था, जिनमें भी विदेशी पर्यटकों की संख्या न के बराबर थी. इसके बाद 2022, 2023 व 2024 में पर्यटकों की बहार रही, इस बार भी पर्यटकों के लिहाज से यह दीपावली बहुत खास रही.
दोगुने किराए में मिल रहे रूमजोधपुर शहर में दिवाली पर दो से 5 हजार रुपए प्रति रात्रि तक किराए पर रूम मिले, दिवाली के सीजन पर भारी बुकिंग को देखते हुए किराए की राशि में इजाफा हुआ. पूर्व की बजाय डेढ़ से दोगुने किराए में होटलों में रूम उपलब्ध हुए, इसके बाद भी होटलों में “नो रूम” की स्थिति बनी रही. होटलों की भरपूर मांग के कारण पीक सीजन में अब भी रूम उपलब्धता नहीं के बराबर है.
5 दिन में डेढ़ लाख पावणेदिवाली के पंच पर्व पर जोधपुर में होटलों की चार्जिंग करीब 40 से 50 फीसदी ज्यादा रही. शहर में करीब 10 से 12 बड़े होटल हैं। छोटे-बड़े होटलों व गेस्ट हाउसों को मिलाकर शहर में करीब 550 होटल हैं. दिवाली के त्योहार पर पंच पर्व के दौरान इन होटलों में करीब डेढ़ लाख देसी व विदेशी पर्यटक ठहरे.
80-90 फीसदी बुकिंग पूरीदरअसल, राजस्थान में पर्यटन अक्टूबर माह से शुरू हो जाता है और रौनक बढ़ जाती है. अक्टूबर की शुरुआत में स्टार कैटेगरी के होटलों में 80 फीसदी रूम बुक हुए. हालांकि इनमें देसी पर्यटकों की संख्या अधिक रही, लेकिन 20 अक्टूबर तक दिवाली आते-आते ये बुकिंग 90 फीसदी तक पहुंच गई.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 27, 2025, 18:00 IST
homerajasthan
जोधपुर में दीपावली पर पर्यटकों की भीड़, होटलों में नो रूम की स्थिति



