Rajasthan

Due to extreme heat, water is being sprayed on the roads of the city

Last Updated:April 10, 2025, 13:40 IST

बीकानेर में हीटवेव का असर बढ़ रहा है, तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. जिला प्रशासन ने सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन का हीटवेव अलर्ट जारी किया है.X
जिला
जिला प्रशासन द्वारा शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया गया.

हाइलाइट्स

बीकानेर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रहा है प्रशासन.गर्मी से राहत के लिए बाजार में टेंट लगाए गए हैं.

बीकानेर. प्रदेश में हीटवेव का असर लगातार बढ़ रहा है. भीषण गर्मी से आमजन का हाल-बेहाल हो गया है. बीकानेर समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया हुआ है. इन दिनों तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है.

आसमान से बरस रही आग से राहत देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया गया. पश्चिमी राजस्थान में गर्मी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया हुआ है.

गर्मी से राहत दिलाने के लिए किए जा रहे ये कामभीषण गर्मी के बीच आमजन को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने सड़कों पर दमकलों के माध्यम से पानी का छिड़काव करवाया है ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. शहर के अलग-अलग हिस्सों में दमकलों ने पानी का सड़कों पर छिड़काव किया है. बीकानेर के जस्सूसर गेट, रानीबाजार, कोटगेट, कलेक्ट्रेट, गंगाशहर, नाथूसर गेट सहित शहर के विभिन्न इलाकों में दमकल के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. पानी का छिड़काव होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं बीकानेर में गर्मी से राहत के लिए बाजार में टेंट लगाए जा रहे है जिससे आमजन को तेज धूप में खड़ा नहीं होना पड़े.

गर्मी के कारण शहर की सड़कें सूनी पड़ी हैं और दिन में हालत यह है बाजार में कई दुकानों भी बंद नजर आ रही है. बाजारों में निकलने वाले लोग भी गर्मी के थपेड़ों से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा ढंककर निकल रहे हैं. गर्मी के चलते पीबीएम अस्पताल में भी उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ गए हैं. प्रशासन का कहना है कि लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी का छिड़काव करवाया गया है. बीकानेर में मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट भी जारी कर रखा है.

Location :

Bikaner,Bikaner,Rajasthan

First Published :

April 10, 2025, 13:40 IST

homerajasthan

भीषण गर्मी से बचने के लिए सड़कों पर किया जा रहा ये रामबाण उपाय

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj