World
due to fuel shortage pia flights canceled in pakistan oil supply stop | फ्यूल की कमी से पाकिस्तान में हवाई उड़ानों पर लगा ब्रेक, तेल सप्लाई हुई बंद; 26 फ्लाइट कैंसिल

Published: Oct 24, 2023 12:11:25 pm
PIA fuel shortage: ईंधन की कमी की वजह से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन की उड़ानें कई महीनों से गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं।
पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशरल एयरलाइंस को तेल की भारी कमी के कारण अपनी उड़ान को कैंसिल करना पड़ा है। पीआईए ने यह बयान ऐसे समय पर जारी किया है जब पाकिस्तान की सरकारी तेल कंपनी ने एक दिन पहले ही कहा था कि उसे तेल की सप्लाई करने के लिए 22 करोड़ डॉलर का अग्रिम पैसा मिला है। इस तेल को पीआईए के 39 विमानों को दिया जाना था। वहीं पीआईए ने एक बयान जारी करके कहा कि उसे केवल 4 विमानों के लिए ही तेल मिला है।