Jodhpur Red Alert: अलर्ट के चलते जोधपुर रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों में मची हलचल, यहां देखें लिस्ट

जोधपुर. जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल ने ब्लैकआउट और रेड अलर्ट की आपातकालीन परिस्थितियों के चलते 10 और 11 मई को कई रेल सेवाएं रद्द की हैं. सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार, साबरमती, बाड़मेर, हडपसर, बिलाड़ा, जैसलमेर, हावड़ा और मथुरा से चलने वाली कुल 12 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी. इसके अलावा, 09 मई को ऋषिकेश से चलने वाली बाड़मेर एक्सप्रेस जोधपुर तक ही चलेगी, यानी जोधपुर से बाड़मेर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें. जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार, ब्लैकआउट और रेड अलर्ट के आपातकालीन परिस्थितियों के चलते कई रेल सेवाएं प्रभावित होंगी.
रद्द रेल सेवाएं1. गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर-हडपसर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी
4. गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 20496 हडपसर-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी
10. गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी.
11. गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी.
12. गाड़ी संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द सेवा1. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेल सेवा जो दिनांक 09.05.25 को ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर तक संचालित होगी और यह रेल सेवा जोधपुर-बाड़मेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.