इस IPS का रातों-रात हो गया डिमोशन, 3 साल तक झेलनी पड़ेगी सजा, जानें कौन हैं पंकज चौधरी?

Last Updated:February 18, 2025, 09:55 IST
IPS Pankaj Chaudhary: आईपीएस पंकज चौझरी को वर्तमान में पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षकल (लेवल 10) कर दिया गया है. वे वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग, पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर कार्यरत हैं.
आईपीएस पंकज चौधरी का हुआ डिमोशन.
जयपुरः राजस्थान कैडर के आईपीएस पंकज चौधरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 साल के लिए उनका डिमोशन कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान में पहली बार इस तरह किसी आईपीएस अधिकारी का डिमोशन हुआ है. पंकज चौधरी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जांच के बाद लेवल 11 की वेतन श्रृंखला से लेवल 10 की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में डिमोशन किया गया है. ज्वाइनिंग के वक्त फ्रेशर आईपीएस को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला मिलती है. अब उनका पदनाम पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक (लेवल 10) कर दिया गया है.
वे वर्तमान में पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षकल (लेवल 10) कर दिया गया है. वे वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग, पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर कार्यरत हैं. मीडिया को जानकारी देते हुए पंकज चौधरी ने बताया कि कार्मिक विभाग का आदेश प्राप्त हो चुका है. इस मामले में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण नई दिल्ली के 2020, हाईकोर्ट नई दिल्ली के 2021 के आदेश, सुप्रीम कोर्ट के 2021 के आदेश मेरे पक्ष में चार वर्ष पहले निर्णय पारित हो चुका है.
आदेश में लिखा है, ‘कार्मिक (क-3/जां) विभाग के आदेश दिनांक 18.12.2024 की अनुपालना में श्री पंकज कुमार चौधरी, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, कम्युनिटी पॉलिसिंग, पुलिस मुख्यालय, जयपुर को एतदद्वारा दिनांक 18.12.2024 से तीन वर्ष की अवधि के लिए भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला (Level 11 in pay matrix) से कनिष्ठ वेतन श्रृंखला (Level 10 in pay matrix) में पदावनत किया जाता है तथा पदनाम पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक (Level 10 in pay matrix) किया जाता है.’
First Published :
February 18, 2025, 09:52 IST
homerajasthan
IPS का रातों-रात डिमोशन, 3 साल तक झेलनी होगी सजा, जानें कौन हैं पंकज चौधरी?