Stock Tips : इस रियल्टी स्टॉक पर क्यों बुलिश है ब्रोकरेज, 67 फीसदी तेजी की कर दी भविष्यवाणी

नई दिल्ली. रियल सेक्टर की प्रमुख कंपनी सोभा लिमिटेड के दूसरी तिमाही के परिणाम से गदगद ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज गदगद है. ब्रोकरेज का मानना है दूसरी तिमाही में कपंनी ने मजबूत सेल्स ग्रोथ दिखाई है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा और सोभा लिमिटेड शेयर 67 फीसदी तक उछल सकता है. आज यानी बुधवार 8 अक्टूबर को यह रियल्टी शेयर हल्की गिरावट के साथ 1469.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
पिछले छह महीनों में सोभा रिलल्टी का शेयर 27 फीसदी चढा है. लेकिन, सालभर में इस शेयर की कीमत 16 फीसदी डाउन हुई है. साल 2025 में अब तक यह रियल्टी शेयर करीब सात फीसदी गिरा है. सोभा लिमिटेड भारत की एक अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी है जिसकी स्थापना 1995 में पीएनसी मेनन ने की थी.कंपनी टाउनशिप, लक्जरी आवास, वाणिज्यिक परिसर और अन्य संबंधित गतिविधियों का निर्माण करती है.
जोरदार बिक्री
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, बिना किसी बड़ी नई लॉन्चिंग के बावजूद, कंपनी ने Q2 FY26 में लगभग 1,939 करोड़ रुपये और पहली छमाही में कुल 3,980 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की. यह प्रदर्शन कंपनी को पूरे वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री के लक्ष्य की ओर ले जा रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी से उम्मीद है कि FY26 में इसकी बिक्री 70% सालाना बढ़कर ₹10,000 करोड़ से ज़्यादा होगी.
ब्रोकरेज ने इस ग्रोथ के पीछे दो मुख्य वजह बताई है. पहली, बेंगलुरु, एनसीआर और पुणे जैसे तेजी से बढ़ते बाजारों में नए प्रोजेक्ट लॉन्च होने वाले हैं. दूसरी, कंपनी की ब्रांड पहचान, कीमत तय करने की क्षमता और मजबूत एग्जीक्यूशन. हालांकि, थोड़े समय के लिए प्रॉफिट मार्जिन पर असर पड़ सकता है, लेकिन बेहतर प्रोजेक्ट स्पीड, खुद की जमीन का उपयोग, और मजबूत मूल्य निर्धारण से सोभा की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ने की उम्मीद है.
सोभा लिमिटेड टारगेट प्राइस
रियल सेक्टर के स्टॉक शोभा को लेकर ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज बुलिश है. ब्रोकरेज ने शेयर में 2,459 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है, जो करंट प्राइस 1,469 रुपये से 67 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने मजबूत सेल्स ग्रोथ दिखाई है और आगे भी यह ग्रोथ जारी रहने का अनुमान है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)



