National

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 15 लोगों की मौत:3 बच्चे भी शामिल; स्टेशन खाली करवाया; महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हुईं तो भीड़ बढ़ी, प्रयागराज जाने के लिए 4 ट्रेन लगे हाथ और बढाई

नई दिल्ली निराला समाज टीम।

भगदड़ के बाद की तस्वीर। इसमें कई यात्री बेहोश नजर आ रहे हैं। - Dainik Bhaskar

भगदड़ के बाद की तस्वीर। इसमें कई यात्री बेहोश नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 15 लोगों की मौत हो गई, इनमें 3 बच्चे हैं। 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने मौत की पुष्टि की है।

हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ होने की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई थीं। इसी वजह से भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, इससे पहले नॉर्दन रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने भगदड़ की बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि कोई भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है।

वहीं, रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है।

इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 10 फरवरी 2013 को कुंभ के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी। हादसे में 36 लोग मारे गए थे।

हादसे के दौरान की 3 तस्वीरें…

भगदड़ के दौरान एक बेहोश महिला को उतारते लोग।

भगदड़ के दौरान एक बेहोश महिला को उतारते लोग।

प्लटफॉर्म 12 में ट्रेन में चढ़ते हुए यात्री।

प्लटफॉर्म 12 में ट्रेन में चढ़ते हुए यात्री।

प्लेटफॉर्म 12 से लेकर 16 तक ऐसी ही भीड़ देखने को मिली।

प्लेटफॉर्म 12 से लेकर 16 तक ऐसी ही भीड़ देखने को मिली।

हादसे के बाद प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 को पूरी तरह से खाली करवाया गया।

हादसे के बाद प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 को पूरी तरह से खाली करवाया गया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने नई घायल यात्रियों को देखने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।

दिल्ली LG ने अपनी पोस्ट एडिट की

पहले का ट्वीट: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पहले ट्वीट में भगदड़ में मौत होने की बात कही।

बाद का ट्वीट: LG ने आधे घंटे ट्वीट एडिट करके मौत की बात को हटा दिया है

PM मोदी ने हादसे पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़ में हुई जनहानि से मैं अत्यंत व्यथित हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

हादसे से जुड़ी तस्वीरें…

यह फुटेज सोशल मीडिया से लिया गया है। इसमें एक बेहोश महिला को सीपीआर दिया जा रहा है। भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

यह फुटेज सोशल मीडिया से लिया गया है। इसमें एक बेहोश महिला को सीपीआर दिया जा रहा है। निराला समाज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ जैसे हालात बन गए। 13 और 14 प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जुट गई थी।

नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ जैसे हालात बन गए। 13 और 14 प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जुट गई थी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम 6 बजे से ही भारी भीड़ थी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम 6 बजे से ही भारी भीड़ थी।

रेलवे का कहना है कि स्टेशन पर भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है।

रेलवे का कहना है कि स्टेशन पर भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 में ट्रेन में चढ़ते लोग।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 में ट्रेन में चढ़ते लोग।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 12-16 तक भारी भीड़ जमा होने की वजह से पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, स्टेशन के बाहर एम्बुलेंस भी है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 12-16 तक भारी भीड़ जमा होने की वजह से पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, स्टेशन के बाहर एम्बुलेंस भी है।

यात्री बोले- प्रशासन की लापरवाही से भीड़ बढ़ी

रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ प्लेटफॉर्म पर यात्री एक-दूसरे पर चढ़ गए। पीछे से आ रहे लोगों को रोका नहीं गया, जिसकी वजह से भीड़ और बढ़ती गई। कम-से-कम एक घंटे तक ऐसे हालात बने रहे। इसी वजह से कई लोग बेहोश हो गए। यह प्रशासन की लापरवाही से हुआ है।

हादसे के बाद रेलमंत्री के 2 बयान

1. हालात अब कंट्रोल में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति अब कंट्रोल में है। दिल्ली पुलिस और RPF मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अचानक हुई भीड़ को नियंत्रितक करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को रात 11:36 बजे ट्वीट किया।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को रात 11:36 बजे ट्वीट किया।

2. प्रयागराज के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के लिए 4 और स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। अब भीड़ कम हो गई है।

रेलवे ने भगदड़ की घटना से इनकार किया

रेलवे के पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा कि ‘ज्यादा भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी, हालांकि किसी तरह की भगदड़ या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हमारी टीम वहां मौजूद है और हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। RPF के जवान और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘कल रविवार का दिन है, इसलिए हो सकता हो कि प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ज्यादा लोग आ गए। हम कई गाड़ियों में लोगों के प्रयागराज जाने का प्रबंध करेंगे, जिससे लोगों को जाने में आसानी हो। ट्रेन की संख्या कम नहीं की गई थी और न ही कोई ट्रेन रद्द की गई। ज्यादा भीड़ आ गई। स्पेशल ट्रेन का प्रबंध किया जा रहा है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj