Due to the pressure of local cyclone, rain will continue even today, the weather is expected to clear from March 3. – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/सीकर. शेखावाटी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार को दिनभर मौसम बदला रहा. सीकर, चूरू और झुंझुनू में 30 से 40 किमी रफ्तार के साथ धूलभरी हवाएं चलती रही. दोपहर को झुंझुनूं व चूरू के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई वहीं सीकर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. तेज अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की वजह से रबी की फसलों में काफी नुकसान माना जा रहा है. तेज हवा के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण गेंहू-जौ की फसलें खेतों में पसर गई.
सीकर जिले में शनिवार को दोपहर बाद घने बादलों के साथ लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर क्षेत्र के कई गांवों में बारिश हुई.शाम पांच बजे तेज हवा के साथ 15 से 20 मिनट तक जोरदार बारिश हुई इसके अलावा रामगढ़ शेखावाटी में तेज बारिश के साथ चने के आकार में ओले गिरे. जिले के तापमान में चक्रवात के असर से न्यूनतम तामपान में दूसरे दिन साढ़े चार डिग्री तक बढ़ोतरी रही. शनिवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 295 व न्यूनतम 19 डिग्री दर्ज किया गया.
चुरू मौसम अपडेट
चुरू जिले में शनिवार को कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे. तारानगर, सरदारशहर व सिद्धमुख के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 15 मिनट ओले गिरे इसके अलावा जिला मुख्यालय पर दो-तीन बार बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई. दोपहर में तेज हवा के साथ घने बादल छाए रहे. तारानगर में शाम सात बजे करीब 20 मिनट तक बारिश हुई.इस दौरान चने के आकार के ओले भी गिरे. तेज हवा के ओलों की मार से सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई व फलियां टूट गई. शनिवार को अधिकतम तापमान 28.9 व न्यूनतम 17.8 डिग्री रहा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.3 व न्यूनतम 15.6 डिग्री था. आज जिले का मौसम शुष्क रहेगा व हल्के बादल छाए रहेंगे.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनू जिले में शनिवार को दिन में धूलभरी हवा चली. शाम को कुछ इलाकों में हल्की बरसात हुई. इस दौरान बिसाऊ क्षेत्र के महनसर व आस-पास के क्षेत्र में ओले गिरे. सुबह दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली जो दोपहर में 11 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई. दो दिन के लिए सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार रात को खत्म हो गया. अब मौसम साफ रहेगा हालांकि पड़ोसी जिलों में हुई बरसात व ओलावृष्टि से दो दिन तक तापमान में हल्का बदलाव होगा. पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर शनिवार को अधिकतम तापमान 27.9 से बढ़कर 30.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.5 से बढ़कर 18.2 डिग्री हो गया.
आगे : कल से मौसम सामान्य होगा
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में रविवार को भी कई स्थानों पर लोकल चक्रवात का दबाव रहेगा. इस दौरान तेज हवा के साथ कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार सोमवार से एक बार फिर मौसम साफ होने की संभावना है.
.
Tags: Local18, Mausam News, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 08:40 IST