Rajasthan
इन कारणों से शरीर में बढ़ती है Uric Acid की मात्रा, हो सकती है गंभीर बिमारियां! #local18 – हिंदी
May 18, 2024, 15:00 IST Rajasthan
आज के इस आधुनिक युग व भाग दौड़ भरी जिंदगी में यूरिक एसिड की बीमारी कॉमन हो गई है.व हमारे शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने से पुरानी बीमारियां भी जन्म लेती हैं. साथ ही खराब लाइफस्टाइल, अनुचित खान पान, कम पानी पीना,कैलोरी से भरपूर खाने का सेवन करने आदि से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ती है.