Due to western disturbance on 13th and 14th March there will be rain – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/सीकर. शेखावाटी क्षेत्र में बादलों के दबाव में कमी के चलते सोमवार को तपन में तेजी रही. शाम तक धूप का असर बना रहा. तपन बढ़ने से दिन व रात के पारे में बढ़ोतरी रही. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित जिलेभर में मौसम सामान्य रहेगा. 13 व 14 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के कारण मावठ हो सकती है. मावठ के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. जिसके चलते हवाओं की गति में भी वृद्धि हो सकती है.
सीकर मौसम अपडेट
सीकर जिले में फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ सीजन में पहली बार 33 डिग्री पहुंचा. वहीं न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 13.7 डिग्री दर्ज किया गया. केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा था.
चूरू मौसम अपडेट
चुरू जिले में बैक टू बैक दो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला है. सोमवार को अधिकतम तापमान 32.3 एवं न्यूनतम 15.8 डिग्री रहा. रविवार को अधिकतम 29.2 एवं न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री था. मौसम केंद्र के अनुसार चुरू जिले में 13 मार्च को एक और विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादलवाई के साथ बूंदाबांदी की संभावना है.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनू जिले में मौसम शुष्क रहने व दोपहर में तेज धूप से अब पारा बढ़ना शुरू हो गया है. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी का अहसास भी लोगों को होने लगा. सोमवार को दिन-रात के तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग की माने तो हल्के प्रभाव के विक्षोभ के सक्रिय होने से बादल छाए रहे लेकिन धूप में तेजी से तापमान बढ़ा. दिन में बादल छाए रहने से एक बार गर्मी से हल्की राहत मिली. पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर सोमवार को अधिकतम तापमान 29.9 से बढ़कर 32.9 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 11 से बढ़कर 14 डिग्री पर पहुंच गया.
राजस्थान में बादल छाएंगे और बारिश होगी
मौसम के अनुसार 13 मार्च से राज्य में मौसम बदलेगा. दिन में बादल छाएंगे. ये बदलाव जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, गंगानगर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और फलौदी में देखने को मिलेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इससे दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट होगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 14 मार्च को खत्म हो जाएगा. इस बार उत्तरी हवाओं की अपेक्षा पश्चिम से आने वाली हवा ज्यादा प्रभारी रहेगी. पश्चिम से गर्म हवाएं चलने से राजस्थान में 16-17 मार्च से गर्मी तेज होने लगेगी. अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है.
.
Tags: Mausam News, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 09:12 IST