Duleep Trophy: उधार की जर्सी पहनकर उतरा कप्तान, दर्शकों का खींचा ध्यान, देखें वीडियो
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए टीम की कप्तानी कर रहे हैं. गिल की अगुआई वाली टीम का सामना इंडिया बी टीम से बंगलुरु में चल रहा है. इस मैच में गिल जब मैदान पर उतरे तब, उनकी जर्सी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. गिल की जर्सी पर पीठ की ओर एक बड़ा सा टेप लगा हुआ था. इसे देखकर लोगों में हलचल तेज हो गई. लोग यह जानने को उत्सुक थे कि आखिर गिल ने ऐसा क्यों किया. हालांकि इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि गिल ने जो जर्सी पहनी थी वो शायद उनकी टीम के साथी खिलाड़ी की थी.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जो जर्सी पहनी थी उसपर शायद उनके साथी खिलाड़ी का नाम लिखा होगा. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल की जर्सी का नंबर 77 है. बताया जा रहा है कि हो सकता है कि गिल की जर्सी का नंबर उपलब्ध ना हो. इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा. गिल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान कहा था कि वह शुरू में 7 नंबर की जर्सी पहनना चाहते थे लेकिन ये उपलब्ध नहीं था इसलिए उन्हें मजबूरन इसे दोगुना करना पड़ा.
बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी जिनसे टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, पाकिस्तान को हराकर दिखा चुके हैं अपनी ताकत
Cricketers Paid The Most Income Tax: विराट-धोनी और सचिन में से किसने भरा सबसे ज्यादा टैक्स, टॉप 5 में हार्दिक पंड्या कहां
Shubman Gill wearing taped-up jersey in Duleep Trophy due to not having access to his usual ’77’ jursey. [TOI]#ShubmanGillpic.twitter.com/5RKQRZbT4I
— Sports with naveen (@sportswnaveen) September 5, 2024