Dulhan disclosed big secret after 20 days of marriage said i have a child too husband shocked check details rjsr

बाड़मेर. तेल, गैस और कोयला उत्खनन के कारण तेजी से बदल रहे बाड़मेर (Barmer) जिले में लुटेरी दुल्हनों (Looteri Dulhan) और उनके दलालों ने अपना तगड़ा जाल बिछा रखा है. बाड़मेर जिले में एक बार फिर एक लुटेरी दुल्हन ने अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक परिवार को निशाना बना लिया है. गुजरात निवासी लुटेरी दुल्हन 20 दिन तक अपने पति के साथ रहकर लाखों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई है. फरार हुई दुल्हन पहले से शादीशुदा है और उसके एक बेटी भी है. कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. लेकिन अभी तक लुटेरी दुल्हन और दलालों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुलिस के मुताबिक भीमड़ा निवासी मेहाराम जाट की गत वर्ष 24 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद निवासी ममता के साथ शादी हुई थी. बाड़मेर जिले के कोसरिया निवासी दलाल जोगाराम ने शादी करवाने के लिए मेहाराम से 3 लाख रुपये लिये थे. उसने शादी तो करवा दी लेकिन ममता महज 20 दिन की दुल्हन की बन पाई. शादी के 20 बाद बाद मेहाराम मजदूरी पर गया हुआ था. जब वापिस घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी ममता घर पर नहीं है.
ममता बोली मेरी तो पहले से शादी हो रखी है
उसने ममता से बात की तो वह बोली ‘मेरी तो शादी पहले से हो रखी है और मेरी एक बच्ची भी है’. यह सुनकर मेहाराम के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसके बाद पीड़ित मेहाराम ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिये. मेहाराम ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी करने वाली दुल्हन ममता, दलाल जोगाराम और अहमदाबाद निवासी 2 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
5 लाख रुपये और 50 तोला चांदी के गहने ले उड़ी
पीड़ित मेहाराम के मुताबिक लुटेरी दुल्हन 5 लाख रुपये, 50 तोला चांदी के गहने और 2 तोला सोने के गहने लेकर फरार हो गई है. उसका आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह के मुताबिक पीड़ित मेहाराम की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है. दलाल जोगाराम ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से शादी करवाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बाड़मेर में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं
ऐसा नहीं है कि बाड़मेर में यह पहला मामला है जब कोई लुटेरी दुल्हन किसी युवक के साथ शादी रचाकर नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गई है. बाड़मेर में कई मर्तबा ऐसी धोखाधड़ी हो चुकी है. जालसाज दलाल अपनी लुटेरी दुल्हनों के जरिये रुपये ऐंठने की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं.
आपके शहर से (बाड़मेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barmer news, Marriage news, Rajasthan latest news, Rajasthan news