दिग्गज एक्टर श्रीनिवासन के निधन पर दुलकर सलमान का छलका दर्द- ‘मैंने उन्हें परिवार जैसा माना’

Last Updated:December 20, 2025, 23:53 IST
मलयालम सिनेमा के दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन का 69 साल की आयु में निधन हो गया. उन्होंने एक्टर, फिल्ममेकर और लेखक के तौर पर पहचान बनाई. दुलकर सलमान ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रिब्यूट दिया. श्रीनिवासन ने कई यादगार फिल्में दी थीं.
ख़बरें फटाफट
दिग्गज एक्टर श्रीनिवासन को दुलकर सलमान परिवार का हिस्सा मानते थे. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: मशहूर मलयालम एक्टर, फिल्ममेकर और लेखक श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया, जिसने साउथ सिनेमा को हिला दिया है. एक्टर दुलकर सलमान ने शनिवार 20 दिसंबर को फिल्ममेकर को याद करते हुए सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जताया. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में फिल्ममेकर की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपने दुख को जाहिर करते हुए कहा कि श्रीनिवासन उनके लिए परिवार जैसे थे.
दुलकर सलमान ने कहा, ‘मलयालम सिनेमा के महान कलाकार और सबसे बड़ा योगदान देनेवाले श्रीनिवासन. मैंने उन्हें परिवार जैसा माना और उनके साथ स्क्रीन साझा करने का सौभाग्य पाया. श्रीनी अंकल, आपकी रोशनी हमेशा हमारे दिलों में रहेगी. विमला आंटी, विनीत, ध्यान और पूरे परिवार को प्रार्थनाएं और इस दुख की घड़ी में शक्ति.’ गौरतलब है कि एक्टर लंबे समय से बीमार थे. सुबह उन्होंने केरल के एर्नाकुलम जिले के थ्रिप्पुनिथुरा तालुक अस्पताल में आखिरी सांस ली. मार्च 2022 में उन्हें कार्डियक स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी. इसके बावजूद वे काम कर रहे थे.
कई बेहतरीन फिल्मों में किया कामएक्टर, फिल्ममेकर और लेखक श्रीनिवासन की बात करें तो उन्होंने चेन्नई के फिल्म और टेलीविजन संस्थान से सिनेमा की पढ़ाई की थी, जिससे उनका सिनेमा में जाना तय था. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने सामाजिक व्यंग्य और आम जिंदगी से जुड़े किरदारों में खास पहचान बनाई. श्रीनिवासन ने 1977 में पी.ए. बैकर की फिल्म मणिमुझक्कम से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने हैरी नाम के युवक का किरदार निभाया था. 1980 के दशक तक उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर मलयालम इंडस्ट्री में नाम कमाया. उन्होंने लेखन में भी हाथ आजमाया और 1984 में आई ‘ओडारुथमवा अलारियाम’ की स्क्रिप्टिंग की. एक्टिंग के साथ उन्होंने कई फिल्मों की पटकथाएं लिखीं, निर्देशन किया और कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 20, 2025, 23:53 IST
homeentertainment
दिग्गज एक्टर श्रीनिवासन के निधन पर दुलकर सलमान का छलका दर्द



