Dummy candidate became sub-inspector by posing as him | डमी अभ्यर्थी को बैठाकर बना थानेदार, ट्रेनिंग लेते समय RPA से SOG ने किया गिरफ्तार
जयपुरPublished: Feb 02, 2024 09:44:31 pm
पहले बना पटवारी फिर थानेदार। एसओजी को हेल्प लाइन पर मिली सूचना से खुला राज। फर्जीवाड़ा उजागर हुआ तो अब दोनों नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ।
डमी अभ्यर्थी को बैठाकर बना थानेदार, ट्रेनिंग लेते समय एसओजी ने किया गिरफ्तार
जयपुर. वर्ष 2021 की उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी को बैठा कर थानेदार बन गया। परीक्षा पास करने के बाद थानेदार आरपीए में ट्रेनिंग ले रहा था कि इसी दौरान किसी ने एसओजी की हेल्प लाइन पर कॉल कर उसकी पोल खोल दी। एसओजी ने तत्काल सूचना की तस्दीक कर शुक्रवार को आरपीए से थानेदार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही सांचोर से डमी अभ्यर्थी को भी हिरासत में लिया गया है। डमी अभ्यर्थी इसी परीक्षा में एक अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया था, जिसे जयपुर के ही एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।