Dungarpur Historysheeter Murder Case

Last Updated:November 02, 2025, 15:29 IST
Dungarpur: डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के लिखी मार्ग पर बीती रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई. आरोप है कि सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति ने अपने बेटों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
? रंजिश बनी मौत की वजह
धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मृतक की पहचान भूपेश सिंह निवासी लिखी बड़ी गांव के रूप में हुई है. उसका सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति जीवराम अहारी से लंबे समय से विवाद चल रहा था. बीती रात जीवराम अहारी अपने बेटों के साथ लिखी मार्ग पर पहुंचा, जहां उसने भूपेश सिंह की बाइक को रोक लिया. इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया.
? पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर भूपेश सिंह की मौके पर ही हत्या कर दी और फरार हो गए. राहगीरों ने जब लहूलुहान हालत में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
? मृतक पर दर्ज थे कई गंभीर मामले
जांच में सामने आया कि मृतक भूपेश सिंह थाना धम्बोला का हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ लूट, डकैती, मारपीट, रेप और आर्म्स एक्ट जैसे करीब 15 मुकदमे दर्ज थे. पुलिस अब हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है.
? एफएसएल टीम जुटा रही साक्ष्य
शनिवार सुबह एफएसएल (FSL) और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान और भागने की दिशा का पता लगाया जा सके.
? पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति जीवराम अहारी और उनके बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद है.डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर भूपेश सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति जीवराम अहारी और उनके बेटों पर है, जो घटना के बाद फरार हो गए. मृतक भूपेश सिंह पर 15 आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ख़बरें फटाफट
डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के लिखी मार्ग पर बीती रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई. आरोप है कि सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति ने अपने बेटों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मृतक की पहचान भूपेश सिंह निवासी लिखी बड़ी गांव के रूप में हुई है. उसका सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति जीवराम अहारी से लंबे समय से विवाद चल रहा था. बीती रात जीवराम अहारी अपने बेटों के साथ लिखी मार्ग पर पहुंचा, जहां उसने भूपेश सिंह की बाइक को रोक लिया. इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया.
पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी फरारपुलिस के अनुसार, आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर भूपेश सिंह की मौके पर ही हत्या कर दी और फरार हो गए. राहगीरों ने जब लहूलुहान हालत में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
मृतक पर दर्ज थे कई गंभीर मामलेजांच में सामने आया कि मृतक भूपेश सिंह थाना धम्बोला का हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ लूट, डकैती, मारपीट, रेप और आर्म्स एक्ट जैसे करीब 15 मुकदमे दर्ज थे. पुलिस अब हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है.
एफएसएल टीम जुटा रही साक्ष्यशनिवार सुबह एफएसएल (FSL) और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान और भागने की दिशा का पता लगाया जा सके.
पुलिस ने किया मामला दर्जपुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति जीवराम अहारी और उनके बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद है.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
November 02, 2025, 15:29 IST
रात, सड़क और सन्नाटा… फिर गूंजा चीखों का शोर, डूंगरपुर में हुआ कत्ल का खेल!!



