Dungarpur Murder Case : 12 साल बाद मिले पति-पत्नी, 6 महीने में फिर कुलबुला गया शक का कीड़ा, सामने आया खौफनाक अंजाम

Last Updated:April 24, 2025, 09:38 IST
Dungarpur Latest News : डूंगरपुर में महिला की हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. ये महिला आपसी अनबन के चलते बीते 12 साल से पति से अलग रह रही थी. 12 साल बाद ये दोनों फिर मिले लेकिन 6 माह में…और पढ़ें
पत्नी के मन में वारिश को लेकर पनपा था शक.
हाइलाइट्स
पति ने पत्नी की हत्या कर शव कुएं में फेंका.शक के चलते 6 महीने बाद पति ने पत्नी को मार डाला.हत्या के बाद आत्मग्लानि से पति ने पुलिस के सामने सरेंडर किया.
डूंगरपुर. शक एक ऐसी चीज है जो इंसान को चैन से जीने नहीं देता है. शक के फेर में कई जिंदगिया बर्बाद हो चुकी है. शक के कारण ना केवल रिश्ते दरक रहे हैं बल्कि खून की नदियां बहाने में भी कोई संकोच नहीं किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सामने आया है. यहां शादी के बाद विवाद के चलते 12 साल से अलग-अलग रहे पति-पत्नी फिर साथ तो आ गए लेकिन महज एक शक ने फिर पूरी दुनिया उजाड़ दी. शक के चलते पति ने पत्नी से मिलन के महज छह माह बाद उसे मौत के घाट उतार दिया.
डूंगरपुर कोतवाली थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सदर थाना इलाके आसेला निवासी बक्सी डामोर की शादी 18 साल पहले बबली डामोर से हुई थी. शादी के डेढ़ साल बाद ही दोनों के बीच विवाद हो गया. उसके बाद दोनों अलग हो गए थे. इस बीच उनके एक लड़का हुआ था. अनबन को वजह से दोनों 12 सालों से अलग रह रहे थे. बबली अपने पीहर गलंदर में रहती थी.
वारिस को लेकर पैदा हुआ शकवहीं पत्नी के चले जाने के बाद बक्सी ने दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन 6 माह पहले पत्नी बबली पुरानी अनबन और झगड़ा खत्म कर वापस अपने पति बक्शी के पास लौट आई. दोनों के बीच समझौता हो गया और वे साथ रहने लगे. लेकिन बबली को अपने पति बक्सी पर शक था कि वह अपने भाई के बेटे को वारिस बनाना चाहता है. इसके चलते 16 अप्रैल को बबली ने बक्शी को कहा कि वह उसके बेटे को ही अपना वारिस बनाए. इसी वजह को लेकर दोनों में फिर से अनबन हो गई.
पत्नी को मारकर 50 फीट सूखे कुएं में फेंक दियाइस पर पत्नी बबली ने पति बक्शी से कहा कि उसे उसकी बहन के घर मांडवा नवाघरा में छोड़ दे. उसके बाद 17 अप्रेल को बक्शी पत्नी बबली को उसकी बहन के घर छोड़ने के लिए निकला. रास्ते में उसी शक के चलते दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया. इससे गुस्साए बक्सी ने अपनी पत्नी बबली से मारपीट की और उसका गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसके शव को घर से 3 किमी दूर मांडवा खापरड़ा गांव के कुंडी वाले दर्रे में 50 फीट सूखे कुएं में फेंक दिया.
आत्मग्लानि हुई तो वह थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दियावारदात को अंजाम देने के बाद बक्शी अपने घर चला गया और को भी इस घटना के बारे में नहीं बताया. लेकिन तीन दिन बाद 20 अप्रैल को उसे पत्नी को मारने की आत्मग्लानि हुई तो वह थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. बक्शी के मुंह से पत्नी की हत्या की बात सुनकर पुलिस दंग रह गई. उसके बाद वह उसे लेकर उस कुंए पर पहुंची जहां बबली को फेंका गया था. पुलिस ने बक्सी की निशानदेही पर बबली के शव को बाहर निकलावाया. फिर बक्शी को गिरफ्तार कर उसे हत्या का कारणों की पड़ताल की. सच सामने आने पर पुलिस भी दंग रह गई.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 09:38 IST
homerajasthan
12 साल बाद मिले पति-पत्नी, 6 महीने में फिर कुलबुला गया शक का कीड़ा और फिर…