Dungarpur News : 13वीं शताब्दी के इस महल में है सोने की पेंटिंग और शीशमहल, यहां रामायण को उकेरा गया है चित्रों पर
रिपोर्ट: जुगल कलाल
डूंगरपुर. पहाड़ी नगरी के रूप में विख्यात डूंगरपुर शहर अपनी ऐतिहासिक विरासतों और समृद्ध संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. यहां स्थित खूबसुरत एतिहासिक विरासतों को निहारने के लिए सालभर देशभर से पर्यटक आते हैं. वैसे तो डूंगरपुर में कई महल और पुरानी किले हैं. लेकिन, यहां 13वीं सदी में एक पत्थर पर बनार जूना महल सबसे अलग और सबसे खास है. इस महल की वास्तुकला, इतिहास व डिजाइन यहां आने वालों को आपको मंत्रमुग्ध कर देता है
पत्थर की बड़ी चौकी पर खड़ा है यह महल
आपके शहर से (डूंगरपुर)
13वीं शताब्दी में बना जूना महल एक सात मंज़िला इमारत है. यह एक ऊंची चौकी पर ’पारेवा’ पत्थर से बनाया गया है, जो बाहर से एक क़िले के रूप में प्रतीत होता है. दुश्मनों से रक्षा के लिए इस गढ़ की प्राचीरों, विशाल दीवारों, संकरे गलियारों और द्वारों को विराट रूप में योजनाबद्ध तरीक़े से बनाया गया है. वहीं महल के अंदर कई तरह पेंटिंग की गई हैं. इस महल में शीश महल भी हैं और महल की 7 इमारत में से हर इमारत में अलग—अलग पेंटिंग बनाई गई हैं.
शीशमहल में रानियों का होता था श्रृंगार
जूना महल के अंदर उस समय रानियों के तैयार होने के लिए अलग से शीशमहल बनाया गया था. आज भी शीश महल पहले जितना ही समृद्ध एवं संदुर है. वहीं, महल की मंजिल पर राजा- महाराजों नाटक व नृत्य देखते थे. इसके अलावा महल के अन्दर कई तरह पेंटिंग भी हैं. इनमें कई पेंटिंग को सोने से बनाई गई हैं. महल में कामसूत्र की भी पेंटिंग भी है.
कमरे की भीतरी छत पर चित्रों की रामायण
इस महल की खास बात है कि इसकी इमारत की भीतरी छतों पर रामायण का उल्लेख किया गया. चित्रों के माध्यम से रामायण के विभिन्न प्रसंग इमारत की छतों पर उकेरे गए हैं, जो शानदार चित्रकारी का नमूना हैं. इस महल को उस समय महल को इस तरह तैयार किया गया था कि आक्रमण करने वाला इस महल पर आसानी से आक्रमण नहीं कर सकता था. महल में जगह-जगह सिपाही खड़े रहने के लिए खुफिया जगह बनाई गई थी. जो कि दूर से महल की तरफ आने—वाले पर नज़र रख सकता था.
250 रुपए है टिक
वर्तमान में इस महल के दरवाजे पर्यटकों के लिए खुले हुए हैं. महल देखने आने वाले पर्यटक उदय विलास पैलेस से 250 रुपए का टिकट लेने ले सकते हैं. इसके बाद जूना महल में प्रवेश कर इस ऐतिहासिक महल का अवलोकन कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 19:33 IST