Dungarpur News : शादी के दिन दुल्हन की डोली की जगह उठी ‘अर्थी’, शव यात्रा देखकर रो पड़े लोग, फिर भड़का आक्रोश

Last Updated:April 19, 2025, 14:07 IST
Dungarpur News : डूंगरपुर के शिवराजपुरा में आज निकली एक शव यात्रा को देखकर लोगों का कलेजा फट गया. यह शव यात्रा एक दुल्हन की थी. इस दुल्हन की शादी से एक दिन पहले मौत हो गई. बिंदौली के बाद उसका शव कुंए में पड़ा म…और पढ़ें
आक्रोशित लोगों का आरोप है कि दुल्हन की हत्या की गई है.
हाइलाइट्स
दुल्हन की शादी से पहले मौत हो गई.नेहा का शव कुएं में मिला, हत्या का शक.ग्रामीणों ने न्याय की मांग की, रैली निकाली.
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना इलाके के शिवराजपुर गांव में आज मातम पसरा हुआ है. यहां आज गांव की बेटी की डोली उठनी थी लेकिन उठानी पड़ गई उसकी अर्थी. दुल्हन की शव यात्रा को देखकर दुल्हन के परिजन ही नहीं बल्कि गांव वाले भी रो पड़े. इस दुल्हन की आज बारात आने वाली थी. लेकिन शादी से पहली रात को उसका शव कुंए में पड़ा मिला. दुल्हन का अंतिम संस्कार करने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सागवाड़ा में नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकाली.
शिवराजपुर निवासी नारायणलाल प्रजापत की बेटी नेहा प्रजापत का शव कल शुक्रवार को घर से कुछ दूर कुएं में मिला था. नेहा की शनिवार को शादी होने वाली थी. शनिवार को सुबह बारात को आना था. लेकिन इससे पहले पहली रात को हुई घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया. बिंदौली के बाद नेहा का शव कुंए में पड़ा मिला. हालांकि परिवार वाले नेहा को कुंए से निकालकर सागवाड़ा अस्पताल में डॉक्टर के पास गए थे. लेकिन डॉक्टर ने नेहा को मृत घोषित कर दिया.
गमगीन माहौल में नेहा का अंतिम संस्कार कर किया गयाउसके बाद शनिवार को गमगीन माहौल में नेहा का अंतिम संस्कार कर दिया गया. नेहा के परिजनों और ग्रामीणों ने नेहा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. आक्रोशित लोगों ने सागवाड़ा के गोल चौराहे से रैली निकाली. बाद में यह रैली सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस पहुंची. वहां नेहा के परिवार की महिलाओं ने कहा कि उनकी बेटी शादी को लेकर खुश थी. फिर ऐसा क्या हो गया कि उसका शव कुंए में मिला.
हत्या कर शव कुएं में फेंकने का शक जतायापिता नारायणलाल ने बेटी नेहा की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का शक जताया है. उन्होंने नेहा और परिवार के लोगों के मोबाइल नंबर पुलिस प्रशासन को दिए हैं. उन्होंने मांग की है कि नेहा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. तहसीलदार गोगाराम मीणा ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 14:07 IST
homerajasthan
शादी के दिन दुल्हन की डोली की जगह उठी ‘अर्थी’, शव यात्रा देखकर रो पड़े लोग