डूंगरी धाम: पिछले 600 साल से जल रही हैं यह जोत, इसकी भभूत से बीमारियां होती है ठीक, जानें मान्यता

Last Updated:April 11, 2025, 13:12 IST
जयपुर जिले के डूंगरी धाम स्थित मंदिर में पिछले 600 साल से अखंड ज्योत धूणा जल रहा है. इसे देखने के लिए दूर-दराज से भक्त आते हैं. धूणे से भभूत शरीर पर लगाने से कई बीमारियों का इलाज हो जाता है.X
डूंगरी धाम पर जल रही ज्योत धूणा बहुत प्राचीन है.
हिंदू धर्म में देवी देवताओं के चमत्कार और मान्यताओं को लेकर कई बातें सामने आती है. जयपुर जिले के डूंगरी धाम स्थित मंदिर में पिछले 600 साल से अखंड ज्योत धूणा जल रहा है. इसे देखने के लिए दूर-दराज से भक्त आते हैं. धूणे से भभूत शरीर पर लगाने से कई बीमारियों का इलाज हो जाता है. डूंगरी धाम गांव से बाहर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. यहां प्रसिद्ध संत हीरापुरी जी महाराज ने तप किया है. इसलिए इसी जगह को तपोभूमि कहां जाता है.
भक्त बताते हैं कि डूंगरी धाम पर जल रही ज्योत धूणा बहुत प्राचीन है. यह अनवरत 600 सालों से चमत्कारिक रूप से जल रही है. ज्योत को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं, जहां किसान नारियल को लेकर यहां ज्योत पर घूमाकर मन्नत मांगते हैं. ऐसा करने से उनकी मन्नत पूरी होती है वहीं दूसरी मान्यता यह है कि अगर ज्योत की भभूत को शरीर पर लगाते हैं तो कई बीमारियां ठीक हो जाती है. इसके अलावा घी और तेल भी भक्तों द्वारा अर्पित किया जाता है. उत्पादन जगह को लेकर मानता है कि अगर कोई वक्त सच्चे मन से इस जगह पर जाकर धूणा के सामने प्रार्थना करता है तो उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है उसके बाद में उस भक्त को धूणा के लिए ही या तेल चढ़ाना पड़ता है.
मंदिर की अनोखी बनावटपहाड़ी पर स्थित डूंगरी धाम की बनावट बहुत ही खास है यहां देश-प्रदेश से भक्त आते हैं .यह मंदिर दो भागों में बंटा है. सैकड़ो सीढ़ियां चढ़ने के बाद मंदिर के मुख्य बरामदा में प्रवेश होता है. मंदिर के एक भाग में बालाजी महाराज का मंदिर है, इस जगह विशाल ज्योत भी जल रही है जो 600 सालों से अनवरत जल रही है मंदिर के एक हिस्से में प्रमुख महंत का आवास भी है. मंदिर परिसर में पंचमुखी बालाजी वह कामाख्या माता की मूर्ति भी विराजमान है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 13:12 IST
homedharm
पिछले 600 साल से जल रही हैं यह जोत, इसकी भभूत से बीमारियां होती है ठीक