Dunith Wellalage Sri Lanka A : 22 साल की उम्र में चंद महीने पहले पिता को खोया, अब बना टीम का कप्तान

नई दिल्ली: बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेलालागे को श्रीलंका ए टीम का कप्तान बनाया गया है. इस महीने के अंत में दोहा में होने वाले एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) राइजिंग स्टार्स टी-20 टूर्नामेंट में वह श्रीलंका ए की कप्तानी करेंगे.
दो महीने पहले पिता की मौतवेलालागे ने सितंबर 2025 में सीनियर एशिया कप के दौरान अपने पिता को खो दिया था. दुनिथ के पिता सुरंगा का 54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उसी दिन इस 22 साल के स्पिनर ने अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के ग्रुप बी लीग मैच में हिस्सा लिया था. मैच के बाद उन्हें इस त्रासदी की खबर दी गई, जिसके बावद वह अगली फ्लाइट से पिता का अंतिम संस्कार करने कोलंबो वापस लौटे और फिर फिर वापस टूर्नामेंट खेलने आ गए.
14 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंटराइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट 14 नवंबर से शुरू होगा. ग्रुप चरण में श्रीलंका ए का मुकाबला अफगानिस्तान ए, हांगकांग और बांग्लादेश ए से होगा. ग्रुप बी में भारत ए, ओमान, पाकिस्तान ए और यूएई शामिल हैं, इसके बाद प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
राइजिंग स्टार्स एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका ए टीम: दुनिथ वेलालागे (कप्तान), विशेन हलंबेज, निशान मदुश्का (विकेटकीपर), नुवानीदु फर्नांडो, लसिथ क्रूसपुले, रमेश मेंडिस, कविंदु डी लिवरा, सहान अराचिगे, अहान विक्रमसिंघे, प्रमोद मदुशन, गरुका संकेथ, इसिथा विजेसुंदरा, मिलन रथनायके, वी वियास्कांत और ट्रैविन मैथ्यू
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए की टीम: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर) रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी और शेख रशीद.



