Entertainment
dunki-ott-release-date-shah-rukh-khan-film-dunki-ott-watch-free-on-jio | खुशखबरी! फ्री में देखें शाहरुख खान की ‘डंकी’, नए साल पर घर बैठे कर सकेंगे एंजॉय, जानें पूरी डिटेल्स

मुंबईPublished: Dec 30, 2023 05:59:09 pm
Dunki OTT Release: साल 2023 बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के नाम रहा। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) जवान (Jawan) और साल के अंत में डंकी (Dunki) ब्लॉकबस्टर साबित हुई। जानें कैसे डंकी को देखें फ्री…
डंकी में शाहरुख खान और तापसी पन्नू हैं के अलावा बोमन ईरानी, विक्की कौशल, ज्योति सुभाष, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर जैसे कलाकार भी हैं।
Dunki OTT Release Date: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान, तापसी पन्नू स्टारर फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई। डंकी का क्लैश साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार के साथ हुआ। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं।