Entertainment
Dunki vs salaar advance booking report day 1 shah rukh khan surpasses | डंकी या सालार, बॉक्स ऑफिस पर किसका चलेगा जादू, जानिए एडवांस बुकिंग का हाल

Published: Dec 17, 2023 11:32:28 am
Dunki vs Salaar Advance Booking: ‘डंकी’ और ‘सालार’ 21 और 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं। पहले दिन के टिकट के एडवांस बुकिंग आंकड़े भी रिलीज कर दिए गए हैं।
Dunki vs Salaar Advance Booking: शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी और प्रभास की मचअवेटेड फिल्मों में से एक सालार 21 और 22 दिसंबर को रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग के मामले में दोनों फिल्मों के बीच तगड़ी टक्कर भी देखने को मिल रही है। इसी बीच बुक माय शो (Book My Show) के डंकी और सालार के पहले 24 घंटों में बेची गई टिकट का आंकड़ा सामने आ गया हैं।